संन्यास वापस लेने के लिए तैयार धाकड़ खिलाड़ी, बस एक फोन कॉल का है इंतजार
Ben Stokes Retirement Back: इंग्लैंड टेस्ट टीम के कप्तान बेन स्टोक्स इन दिनों इंजरी के चलते टीम से बाहर चल रहे हैं। लंबे समय से स्टोक्स इंजरी से जूझ रहे हैं। जिसके चलते स्टोक्स ने आईपीएल 2024 भी नहीं खेला था। साल 2023 में भारत में वनडे विश्व कप खेला गया था। इस विश्व कप में इंग्लैंड टीम का प्रदर्शन बेहद खराब रहा था। टूर्नामेंट में बेन स्टोक्स भी टीम का हिस्सा थे, लेकिन विश्व कप के बाद स्टोक्स ने वनडे क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया था। इसके अलावा चोट के चलते स्टोक्स टी20 विश्व कप 2024 में भी नहीं खेल पाए थे, लेकिन अब इस ऑलराउंडर ने चैपियंस ट्रॉफी 2025 में खेलने की इच्छा जाहिर की है, जो वनडे फॉर्मेट में खेली जाएगी।
स्टोक्स को एक फोन कॉल का इंतजार
खराब फिटनेस के चलते स्टोक्स लंबे समय से लगातार क्रिकेट नहीं खेल पा रहे हैं। इंजरी का असर उनके प्रदर्शन पर भी पड़ा था। लेकिन अब स्टोक्स ने वनडे क्रिकेट से अपना संन्यास वापस लेने के साथ-साथ आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में खेलने का मन बना लिया है। हालांकि उनको एक खास शख्स की कॉल का इंतजार हो रहा है।
Ben Stokes "If I get the call and Baz says, do you want to come & play white ball?Then obviously,it's definitely going to be a yes"
Nowadays Retirement is a joke, previously it was Shahid Afridi who made retirement a joke & now Stokes has done the same.pic.twitter.com/NmeUpq70RM
— Sujeet Suman (@sujeetsuman1991) September 25, 2024
ये भी पढ़ें:- CPL 2024: 222.50 के स्ट्राइक रेट से खेली ताबड़तोड़ पारी, बना दिया सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड
स्काई स्पोर्ट्स को स्टोक्स ने ऑस्ट्रेलिया के साथ खेले गए तीसरे वनडे मैच के बाद एक इंटरव्यू दिया। जिसमें स्टोक्स ने कहा कि मैनें इंग्लैंड के लिए काफी वनडे मैच खेले हैं। जो भी मैंने इस फॉर्मेट में हासिल किया है उससे मैं काफी खुश हूं। ऐसे में अगर मुझे किसी तरह टीम में शामिल करने की योजना बनती है और मुझे ब्रेंडन मैकुलम का फोन आता है कि आकर तुम्हें खेलना है तो मेरा जवाब हां होगा।
Ben Stokes is keen to be part of England's white-ball reboot under Brendon McCullum 👊 pic.twitter.com/pWBLYpD5eS
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) September 24, 2024
बेन स्टोक्स का वनडे करियर
बेन स्टोक्स ने इंग्लैंड के लिए 114 वनडे मैच खेले थे। जिसकी 99 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए स्टोक्स ने 3463 रन बनाए थे। जिसमें उनके बल्ले से 5 शतक और 24 अर्धशतक निकले थे। वनडे में उनकी बेस्ट पारी 182 रनों की थी। इसके अलावा गेंदबाजी करते हुए स्टोक्स ने 74 विकेट चटकाए थे। जिसमें उनका बेस्ट प्रदर्शन 61 रन देकर 5 विकेट लेना था।
ये भी पढ़ें:- AUS vs ENG: ऑस्ट्रेलिया की हार में मिचेल स्टार्क का हाथ! फिर भी बना दिया खास रिकॉर्ड