आईपीएल में मालामाल हुए भुवनेश्वर कुमार, इस नई टीम का मिला साथ
Bhuvneshwar Kumar: स्टार तेज गेंदबाज को भुवनेश्वर कुमार को आरसीबी ने अपने नाम किया है। आरसीबी ने उन्हें 10.75 करोड़ रुपये में अपनी टीम का हिस्सा बनाया। इससे पहले भुवी सनराइजर्स हैदराबाद का हिस्सा थे। लेकिन अब वह आरसीबी के लिए खेलेंगे।
मुंबई और आरसीबी के बीच हुई थी जंग
मुंबई इंडियंस ने भी भुवी को अपनी टीम में शामिल करने के लिए बोली लगाई थी। लेकिन भुवी को अंत में आरसीबी ने अपने नाम किया। भुवी इस बार मोहम्मद सिराज की कमी पूरी करते हुए दिखाई दे सकते हैं। आगामी सीजन के लिए आरसीबी ने सिराज को रिटेन नहीं किया था और ऑक्शन में भी उनके ऊपर आरसीबी ने आरटीएम का भी यूज नहीं किया था। ऐसे में अब भुवी सिराज की जगह आरसीबी में मोर्चा संभालते हुए दिखेंगे।
ऐसा रहा था प्रदर्शन
आईपीएल 2024 में भुवी ने एसआरएच के लिए खासा कमाल नहीं किया था। उन्होंने 16 मैचों में 11 विकेट अपने नाम किए थे। इसके अलावा उनका इकोनॉमी रेट 9.35 का रहा है। लेकिन भुवी को आईपीएल खेलने का अच्छा खासा अनुभव है। उन्होंने 176 मैचों में 181 विकेट अपने नाम किए हैं।
भुवी ने अपने हालिया प्रदर्शन से किया खासा प्रभावित
34 साल के भुवी भले ही इन दिनों भारतीय टीम से दूर चल रहे हैं। लेकिन वह लोकल टूर्नामेंट और घरेलू टूर्नामेंट में कमाल का प्रदर्शन कर रहे हैं। हाल ही में इस गेंदबाज ने यूपी टी-20 लीग में कमाल का प्रदर्शन किया था। इसके अलावा वह लगातार यूपी के लिए तीनों ही प्रारूप में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। इस वजह से आईपीएल ऑक्शन में उन्हें फायदा मिला और आरसीबी ने भुवी पर 10.75 करोड़ की बोली लगाकर अपना बना लिया।
भारत के लिए शानदार प्रदर्शन
भुवी ने भारत के लिए अपना आखिरी मुकाबला साल 2022 में खेला था। लेकिन इस खिलाड़ी को भारत के लिए खेलने का अच्छा खासा अनुभव है। उन्होंने 21 टेस्ट मैच में 63 विकेट अपने नाम किए हैं। इसके अलावा 121 वनडे मैच में दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने 141 विकेट चटकाए हैं, जबकि 87 टी-20 इंटरनेशनल में तेज गेंदबाज ने अपने नाम 90 विकेट किए हैं।
ये भी पढ़ें:- IND vs AUS: अब फील्ड में कोहली का ‘विराट’ अग्रेशन, ट्रेविस हेड के विकेट पर ऐसे मनाया जशन