IPL 2025 Mega Auction: RCB को कौड़ियों के भाव पर मिले Tim David, नई टीम के लिए मचाएंगे धमाल
Tim David IPL 2025 Mega Auction: मुंबई इंडियंस की ओर से पिछले सीजन तक धमाल मचाने वाले टिम डेविड को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में कौड़ियों के भाव खरीद लिया है। डेविड को आरसीबी ने सिर्फ 3 करोड़ रुपये खर्च करते हुए ही अपनी टीम में शामिल कर लिया। मुबंई द्वारा रिलीज करने के बाद कंगारू बैटर पर बड़ी बोली लगने की उम्मीद थी। हालांकि, टिम डेविड आरसीबी को काफी सस्ते में ही मिल गए। पिछले सीजन खेले 13 मैचों में डेविड ने 158 के स्ट्राइक रेट से खेलते हुए 241 रन ठोके थे।
सस्ते में बिके टिम डेविड
आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में हर किसी को उम्मीद थी कि टिम डेविड के नाम पर बड़ी बोली लगेगी। हालांकि, ऐसा हो नहीं सका। ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ बल्लेबाज के लिए पहली बोली आरसीबी ने लगाई। 2 करोड़ के बेस प्राइस के साथ ऑक्शन टेबल पर उतरे डेविड के लिए सनराइजर्स हैदराबाद ने भी बोली लगाई। हालांकि, हैदराबाद ने जल्दी अपने कदम पीछे खींच लिए, जिसके बाद आरसीबी का रास्ता पूरी तरह से साफ हो गया। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने टिम डेविड को सिर्फ 3 करोड़ रुपये खर्च करते हुए अपनी टीम में शामिल कर लिया। आरसीबी के लिए डेविड अब तक की सबसे बेस्ट खरीद बताए जा रहे हैं।
टिम डेविड का प्रदर्शन
टिम डेविड का रिकॉर्ड आईपीएल में शानदार रहा है। ऑस्ट्रेलियाई के बल्लेबाज ने इस लीग में अब तक खेले 38 मैचों में 170 के स्ट्राइक रेट से खेलते हुए 659 रन ठोके हैं। टिम डेविड ने पिछले सीजन मुंबई इंडियंस की ओर से खेलते हुए 13 मैचों में 158 के स्ट्राइक रेट से 241 रन जमाए थे। हालांकि, इंडियन प्रीमियर लीग में डेविड के बल्ले से कोई भी फिफ्टी नहीं निकली है। कंगारू बल्लेबाज की गिनती आईपीएल के दमदार फिनिशर में की जाती है।
आरसीबी से दूसरी बार खेलेंगे डेविड
टिम डेविड आईपीएल में दूसरी बार रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की ओर से खेलते हुए दिखाई देंगे। इससे पहले साल 2021 में डेविड आरसीबी टीम का हिस्सा रहे थे। हालांकि, उन्हें सिर्फ एक ही मैच खेलने का मौका मिला था। साल 2022 में मुंबई इंडियंस ने टिम डेविड को अपनी टीम से जोड़ा था।