होमखेलवीडियोधर्म
मनोरंजन.. | मनोरंजन
टेकदेश
प्रदेश | पंजाबहिमाचलहरियाणाराजस्थानमुंबईमध्य प्रदेशबिहारउत्तर प्रदेश / उत्तराखंडगुजरातछत्तीसगढ़दिल्लीझारखंड
धर्म/ज्योतिषऑटोट्रेंडिंगदुनियावेब स्टोरीजबिजनेसहेल्थएक्सप्लेनरफैक्ट चेक ओपिनियननॉलेजनौकरीभारत एक सोचलाइफस्टाइलशिक्षासाइंस
Advertisement

फॉर्म में लौटा 'स्विंग का सुल्तान', टी-20 में झटकी हैट्रिक, खुश हुआ RCB खेमा

टीम इंडिया के स्विंग के सुल्तान ने सैयद मुश्ताक अली टूर्नामेंट में हैट्रिक झटक ली है। आरसीबी द्वारा 10.75 करोड़ में खरीदे गए भारतीय तेज गेंदबाज ने जमकर कहर बरपाया।
03:32 PM Dec 05, 2024 IST | Shubham Mishra
Bhuvneshwar Kumar
Advertisement

Bhuvneshwar Kumar Hattrick: टीम इंडिया के स्विंग के सुल्तान कहे जाने वाले भुवनेश्वर कुमार फॉर्म में लौट चुके हैं। भुवी ने सैयद मुश्ताक अली टूर्नामेंट में हैट्रिक झटक ली है। झारखंड के खिलाफ खेले गए मुकाबले में भुवनेश्वर ने चार ओवर के स्पेल में सिर्फ 6 रन खर्च करते हुए तीन विकेट झटके। पारी के 17वें ओवर में भुवी ने लगातार तीन गेंदों में 3 विकेट चटकाए। भुवनेश्वर को हाल ही में हुए आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में आरसीबी ने 10.75 करोड़ की मोटी बोली लगाते हुए अपनी टीम में शामिल किया है।

Advertisement

भुवी ने झटकी हैट्रिक

झारखंड के खिलाफ खेले गए मुकाबले में भुवनेश्वर कुमार की लहराती हुई गेंदों का जादू सिर चढ़कर बोला। भुवी ने अपने चार ओवर के स्पेल में सिर्फ छह रन खर्च किए। भुवनेश्वर ने एक ओवर मेडन भी फेंका और तीन विकेट अपनी झोली में डाले। भुवी ने पारी के 17वें ओवर में कहर बरपाते हुए झारखंड के तीन बल्लेबाजों को लगातार 3 गेंदों पर चलता किया। सैयद मुश्ताक अली टूर्नामेंट में भारतीय तेज गेंदबाज ने यह पहली हैट्रिक झटकी है। भुवनेश्वर ने पहले रॉबिन मिंज को पवेलियन की राह दिखाई। इसके बाद अगली ही गेंद पर भुवी ने बाल कृष्णा को आर्यन के हाथों कैच कराते हुए चलता किया। दो गेंदों पर 2 विकेट चटकाने के बाद भुवी ने विवेकानंद तिवारी को क्लीन बोल्ड करते हुए अपनी हैट्रिक पूरी कर ली।

आरसीबी ने जमकर बरसाया है पैसा

आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में आरसीबी ने भुवनेश्वर कुमार पर जमकर पैसों की बरसात की है। भुवी को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 10.75 करोड़ रुपये खर्च करते हुए अपनी टीम से जोड़ा है। भुवी का सैयद मुश्ताक अली में लगातार धमाकेदार प्रदर्शन आरसीबी खेमे के लिए बड़ी खुशखबरी है। आगामी सीजन में भुवनेश्वर आरसीबी टीम के बॉलिंग अटैक को लीड करते हुए दिखाई देंगे।

Advertisement

लंबे समय से भारतीय टीम से बाहर

भुवनेश्वर कुमार लंबे समय से भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं। भुवी टीम इंडिया की जर्सी पहनकर आखिरी बार साल 2022 में उतरे थे। न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए इस मुकाबले में स्विंग के उस्ताद ने 4 ओवर के स्पेल में 35 रन खर्च किए थे। वहीं, भुवनेश्वर के हाथ कोई विकेट भी नहीं आया था। भुवनेश्वर ने अपना आखिरी वनडे जनवरी 2022 में खेला था, जबकि लास्ट टेस्ट मैच भुवी ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ साल 2018 में खेला था।

Open in App
Advertisement
Tags :
Bhuvneshwar KumarRCBSyed Mushtaq Ali
Advertisement
Advertisement