रिंकू सिंह को लेकर आई बड़ी खबर सामने, इस टीम का बनाया गया कप्तान
Rinku Singh: विजय हजारे ट्रॉफी के लिए उत्तर प्रदेश की टीम का ऐलान हो गया है। 21 दिसंबर से शुरू होने वाले इस टूर्नामेंट के लिए रिंकू सिंह को टीम का कप्तान बनाया गया है। उन्हें भुवनेश्वर कुमार की जगह टीम का कप्तान बनाया गया है। भुवनेश्वर कुमार ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में उत्तर प्रदेश की कप्तानी की थी। ये पहली बार होगा कि रिंकू सीनियर स्तर पर राज्य की किसी टीम की कप्तानी करेंगे। इससे पहले उन्होंने अपनी कप्तानी में यूपी टी20 लीग में मेरठ मैवरिक्स को खिताब जिताया था।
रिंकू सिंह ने जताई खुशी
टीम की कप्तानी मिलने के बाद रिंकू सिंह ने कहा, "यूपी टी20 लीग में कप्तानी करना में लिए बहुत बड़ा मौका था। इस दौरान मुझे बहुत कुछ सीखने को मिला था। मैंने यूपी टी20 लीग में गेंदबाजी पर भी ध्यान दिया था। मॉडर्न डे क्रिकेट में एक ऐसे खिलाड़ी कि जरूरत होती है, जो बल्लेबाजी, गेंदबाजी और फील्डिंग कर सके। मैंने अपनी गेंदबाजी पर भी वर्क किया है। कप्तान के रूप में मेरी जिम्मेदारी बढ़ गई है। मैंने इसके लिए तैयार हूं।"
🚨 Rinku Singh has been named the captain of the Uttar Pradesh team for the Vijay Hazare Trophy. 🏏 pic.twitter.com/exnw0kojbd
— CricketGully (@thecricketgully) December 20, 2024
'नहीं सोच रहा हूं KKR की कप्तानी के बारे में'
हाल में ही कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि रिंकू सिंह को आने वाले आईपीएल सीजन में कोलकाता नाइट राइडर्स की कप्तानी भी मिल सकती है। इस पर रिंकू सिंह का कहना है कि उनका ध्यान अभी सिर्फ टीम को विजय हजारे ट्रॉफी जिताने पर है। उन्होंने कहा, "मैं आईपीएल में KKR की कप्तानी को लेकर बहुत ज्यादा नहीं सोच रहा हूं। मेरा सारा ध्यान अभी उत्तर प्रदेश की टीम पर है। हम विजय हजारे ट्रॉफी जीतना चाहते हैं। हमें पहली बार इसे 2015-16 में जीता था।
🗣Rinku Singh: "Present-day cricket demands a full package – a cricketer who can bat, bowl and field. Now, I am focusing on my bowling too." pic.twitter.com/nfaxck1ecB
— KnightRidersXtra (@KRxtra) December 20, 2024
घरेलू क्रिकेट में शानदार रिकॉर्ड
रिंकू के लिस्ट-ए में आंकड़े बेहद शानदार है। उन्होंने 52 पारियों में 48.69 की औसत और 94.8 के स्ट्राइक रेट से कुल 1899 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने एक शतक और 17 अर्धशतक बनाए हैं। ऐसे में उनकी नजर अब इस टूर्नामेंट में अच्छा करके वनडे टीम में अपनी जगह पक्की करने पर होगी।