whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

Exclusive: Virat Kohli कब लेंगे इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास? मेलबर्न टेस्ट की हार के बाद आया बड़ा अपडेट

विराट कोहली के रिटायरमेंट को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। कोहली का प्रदर्शन बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में बेहद निराशाजनक रहा है। विराट 7 पारियों में सिर्फ 167 रन ही बना सके हैं।
05:32 PM Dec 30, 2024 IST | Shubham Mishra
exclusive  virat kohli कब लेंगे इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास  मेलबर्न टेस्ट की हार के बाद आया बड़ा अपडेट

Virat Kohli Retirement: मेलबर्न टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के हाथों मिली हार के बाद विराट कोहली के रिटायरमेंट पर बड़ा अपडेट सामने आया है। विराट ने बीसीसीआई को बता दिया है कि वह कब इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान करेंगे। कोहली का प्रदर्शन बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में बेहद निराशाजनक रहा है। पर्थ टेस्ट की दूसरी पारी को छोड़कर विराट इस दौरे पर बुरी तरह से फ्लॉप रहे हैं। विराट को ऑफ स्टंप से बाहर जाती हुई गेंदों ने खासा तंग किया है। मेलबर्न टेस्ट की दोनों पारियों में भी कोहली बल्ले से कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके।

Advertisement

कोहली के रिटायरमेंट पर अपडेट

बीसीसीआई के एक सूत्र ने न्यूज 24 के साथ बातचीत करते हुए बताया है कि विराट कोहली ने इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने भविष्य को लेकर बीसीसीआई संग बातचीत की है। सूत्र के मुताबिक, कोहली का कहना है कि वह साल 2027 में होने वाले वनडे विश्व कप तक खेलना चाहते हैं। यानी कोहली का अभी इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने का कोई मन नहीं है। बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में बुरी तरह से फ्लॉप होने के चलते विराट और रोहित शर्मा आलोचकों के निशाने पर हैं। सोशल मीडिया पर फैन्स कोहली और रोहित को टेस्ट से रिटायर होने की सलाह भी दे रहे हैं। गौरतलब है कि विराट ने टी-20 विश्व कप को जीतने के बाद क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर दिया था।

Advertisement

बुरी तरह फ्लॉप हो रहे कोहली

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जा रही बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में विराट कोहली का प्रदर्शन निराशाजनक रहा है। कोहली अब तक खेले चार टेस्ट मैचों में 7 पारियों में 27 की मामूली औसत से सिर्फ 167 रन ही बना ही सके हैं। पर्थ की दूसरी पारी में कोहली ने शतक ठोका था। हालांकि, उस इनिंग को छोड़कर विराट इस दौरे पर बुरी तरह से संघर्ष करते हुए दिखाई दिए हैं। ऑफ स्टंप से बाहर जाती गेंदों ने विराट को इस टूर पर खासा तंग किया है। मेलबर्न टेस्ट की पहली पारी में कोहली अच्छी शुरुआत का फायदा उठाने में नाकाम रहे और 36 रन बनाकर चलते बने। वहीं, दूसरी इनिंग में कोहली महज 5 रन बनाकर मिचेल स्टार्क का शिकार बने।

Advertisement

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो