whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

कौन हैं मधेपुरा के ADM शिशिर कुमार, जिन्होंने बैडमिंटन कोर्ट में खिलाड़ियों को दौड़ाकर पीटा

Bihar News: बिहार के मधेपुरा में ADM शिशिर मिश्रा ने खिलाड़ियों को बैडमिंटन कोर्ट में दौड़ा-दौड़ाकर पीटा है। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.जिला मजिस्ट्रेट तरनजोत सिंह ने इस घटना के जांच के आदेश दिए हैं.
04:48 PM Dec 03, 2024 IST | Ashutosh Singh
कौन हैं मधेपुरा के adm शिशिर कुमार  जिन्होंने बैडमिंटन कोर्ट में खिलाड़ियों को दौड़ाकर पीटा

Bihar News: बिहार के मधेपुरा में अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट शिशिर कुमार मिश्रा पर शारीरिक उत्पीड़न का आरोप लगा है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में अधिकारी एक इनडोर स्टेडियम में बैडमिंटन खिलाड़ियों का पीछा करते और उनकी पिटाई करते हुए दिखाई दे रहे हैं। जानकारी के अनुसार, खिलाड़ियों ने कथित तौर पर उनके साथ खेलने से इनकार कर दिया था।

Advertisement

घटना की जांच के आदेश दिए गए

अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट शिशिर कुमार मिश्रा ने आरोपों को निराधार बताते हुए खारिज कर दिया है। वहीं, जिला मजिस्ट्रेट तरनजोत सिंह ने अपने आवास के पास बीपी मंडल इंडोर स्टेडियम में हुई घटना की जांच के आदेश दिए हैं।

जानें क्या है पूरा मामला

जानकारी के अनुसार, अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट शिशिर कुमार मिश्रा बैडमिंटन कोर्ट पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने वहां पहले से अभ्यास कर रहे खिलाड़ियों से मैच खेलने को कहा। हालांकि खिलाड़ियों ने यह कहते हुए मना कर दिया कि वे घंटों अभ्यास करने से थक गए हैं। लेकिन अधिकारी और उनके साथ आए कुछ अन्य लोगों द्वारा लगातार दबाव डाले जाने के बाद आखिरकार खिलाड़ी मैच के लिए राजी हो गए।

Advertisement

Advertisement

मैच के दौरान एक खिलाड़ी ने गलत शॉट मारा था, जिस पर उन्हें गुस्सा आ गया। उन्होंने खिलाड़ी को रैकेट से पीटना शुरू कर दिया। एक अन्य खिलाड़ी ने बीच-बचाव करने की कोशिश की, तो अधिकारी ने उसकी भी पिटाई कर दी, जिससे उसकी गर्दन और हाथ पर चोटें आईं।

खिलाड़ियों को दी धमकी

खिलाड़ियों के साथ मारपीट करने के अलावा शिशिर मिश्रा ने रैकेट भी तोड़ दिया और खिलाड़ियों को धमकी भी दी। इस मामले पर जिला मजिस्ट्रेट तरनजोत सिंह ने कहा कि उन्होंने जांच के आदेश दे दिए हैं और अधिकारियों से विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा है। उन्होंने आगे कहा, "रिपोर्ट के निष्कर्षों के आधार पर हम आवश्यक कार्रवाई करेंगे।"

बिहार प्रशासनिक सेवा के अधिकारी हैं शिशिर मिश्रा

ADM शिशिर कुमार मिश्रा बिहार प्रशासनिक सेवा के अधिकारी हैं। वो इस समय मधेपुरा जिला कलेक्ट्रेट में एडीएम (विभागीय जांच) के पद पर तैनात हैं। इसके अलावा वो खेल के नोडल अधिकारी भी हैं।

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो