कौन हैं मधेपुरा के ADM शिशिर कुमार, जिन्होंने बैडमिंटन कोर्ट में खिलाड़ियों को दौड़ाकर पीटा
Bihar News: बिहार के मधेपुरा में अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट शिशिर कुमार मिश्रा पर शारीरिक उत्पीड़न का आरोप लगा है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में अधिकारी एक इनडोर स्टेडियम में बैडमिंटन खिलाड़ियों का पीछा करते और उनकी पिटाई करते हुए दिखाई दे रहे हैं। जानकारी के अनुसार, खिलाड़ियों ने कथित तौर पर उनके साथ खेलने से इनकार कर दिया था।
घटना की जांच के आदेश दिए गए
अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट शिशिर कुमार मिश्रा ने आरोपों को निराधार बताते हुए खारिज कर दिया है। वहीं, जिला मजिस्ट्रेट तरनजोत सिंह ने अपने आवास के पास बीपी मंडल इंडोर स्टेडियम में हुई घटना की जांच के आदेश दिए हैं।
जानें क्या है पूरा मामला
जानकारी के अनुसार, अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट शिशिर कुमार मिश्रा बैडमिंटन कोर्ट पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने वहां पहले से अभ्यास कर रहे खिलाड़ियों से मैच खेलने को कहा। हालांकि खिलाड़ियों ने यह कहते हुए मना कर दिया कि वे घंटों अभ्यास करने से थक गए हैं। लेकिन अधिकारी और उनके साथ आए कुछ अन्य लोगों द्वारा लगातार दबाव डाले जाने के बाद आखिरकार खिलाड़ी मैच के लिए राजी हो गए।
बिहार के मधेपुरा ज़िला में ADM साहेब ने बच्चों को इसलिए पीट दिया की क्योंकि वो जैसा शॉट्स चाहते थे बच्चे नहीं खेल पा रहे थे, फिर तो दौड़ा दौड़ा कर दे बैंडमिंटन #Bihar#madhepura
हद है … pic.twitter.com/IgNi4eX750
— Mukesh singh (@Mukesh_Journo) December 3, 2024
मैच के दौरान एक खिलाड़ी ने गलत शॉट मारा था, जिस पर उन्हें गुस्सा आ गया। उन्होंने खिलाड़ी को रैकेट से पीटना शुरू कर दिया। एक अन्य खिलाड़ी ने बीच-बचाव करने की कोशिश की, तो अधिकारी ने उसकी भी पिटाई कर दी, जिससे उसकी गर्दन और हाथ पर चोटें आईं।
खिलाड़ियों को दी धमकी
खिलाड़ियों के साथ मारपीट करने के अलावा शिशिर मिश्रा ने रैकेट भी तोड़ दिया और खिलाड़ियों को धमकी भी दी। इस मामले पर जिला मजिस्ट्रेट तरनजोत सिंह ने कहा कि उन्होंने जांच के आदेश दे दिए हैं और अधिकारियों से विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा है। उन्होंने आगे कहा, "रिपोर्ट के निष्कर्षों के आधार पर हम आवश्यक कार्रवाई करेंगे।"
बिहार प्रशासनिक सेवा के अधिकारी हैं शिशिर मिश्रा
ADM शिशिर कुमार मिश्रा बिहार प्रशासनिक सेवा के अधिकारी हैं। वो इस समय मधेपुरा जिला कलेक्ट्रेट में एडीएम (विभागीय जांच) के पद पर तैनात हैं। इसके अलावा वो खेल के नोडल अधिकारी भी हैं।