बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के बाद क्या होगा रोहित-विराट का फ्यूचर? अगरकर करेंगे गंभीर से चर्चा
Border Gavaskar Trophy 2024: भारतीय टीम इन दिनों ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर है। जहां बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के दौरान दोनों टीमों के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। इस सीरीज में टीम इंडिया के दो सबसे सीनियर खिलाड़ी रोहित शर्मा और विराट कोहली के ऊपर फैंस के साथ-साथ चयनकर्ताओं की भी नजरे रहने वाली हैं। बीसीसीआई ने मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर को बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी की पूरी अवधि के लिए ऑस्ट्रेलिया में रहने के लिए कहा है। अगरकर के ऑस्ट्रेलिया में रहने का कारण मौजूदा भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच गौतम गंभीर के साथ आने वाले वर्षों के रोडमैप पर चर्चा करना है।
रोहित-विराट के फ्यूचर पर भी होगी चर्चा
न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की घरेलू टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया का प्रदर्शन खराब रहा था। खासकर रोहित शर्मा और विराट कोहली के प्रदर्शन से टीम मैनेजमेंट और फैंस का काफी निराश थे। इस सीरीज में रोहित ने 90 और कोहली ने 93 रन ही बनाए थे। जिसके बाद अब बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में इन सीनियर खिलाड़ियों के लिए ये आखिरी मौका हो सकता है। न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज हारने की एक वजह भारतीय टीम के सीनियर खिलाड़ियों का खराब प्रदर्शन भी रहा। अगले 8-9 महीनों में दो आईसीसी टूर्नामेंट होने हैं, जिसके बाद बीसीसीआई इन खिलाड़ियों के फ्यूचर पर सोचना चाहता है।
Scene behind the action;
Ajit Agarkar, coach Gautam Gambhir to work on a common roadmap during Oz tour
Agarkar may stay entire tour
Talking to seniors about their plans
Expect tough discussions
Getting coach selector on same page
Debate over niche T20 team https://t.co/f7ItA5Ue7n— Arani Basu (@AraniBasuTOI) November 20, 2024
ये भी पढ़ें:- इस खिलाड़ी पर गिरी ICC की गाज, SA vs IND टी20 सीरीज में की थी अंपायर से बदतमीजी
इसको लेकर बीसीसीआई के एक सूत्र ने टाइम्स ऑफ इंडिया को बताया, "अगरकर और गंभीर दोनों जानते हैं कि भारत में इस तरह के खराब प्रदर्शन से व्यापक आलोचना होगी, जो उचित भी है। चूंकि यह एक लंबा दौरा है, इसलिए दोनों एक साथ बैठकर चर्चा कर सकते हैं कि दौरे के बाद चीजों को कैसे आगे बढ़ाया जा सकता है । दोनों को मजबूत बैकअप वाली टीम बनाने के लिए कम से कम डेढ़ साल की जरूरत होगी। इसलिए दोनों को प्रक्रिया के बारे में एकमत होना होगा। "
Travis Head Said “There won’t be a series where you would play India and you wouldn’t talk about Virat Kohli”
— Vipin Tiwari (@Vipintiwari952) November 18, 2024
गंभीर और अगरकर उनसे उनके भविष्य के बारे में बात करना चाहते हैं। ये खिलाड़ी भारत के लिए अब टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट नहीं खेलते हैं, लेकिन साल 2027 में होने वाला वनडे विश्व कप को लेकर भी बोर्ड इन खिलाड़ियों की दिलचस्पी जानना चाहेगा।
ये भी पढ़ें:- AUS vs IND: विराट के निशाने पर सचिन तेंदुलकर का बड़ा रिकॉर्ड, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ करेंगे बड़ा कारनाम