गौतम गंभीर ने तैयार किया मोहम्मद शमी का बैकअप! बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से कर सकता है टेस्ट में डेब्यू
Border-Gavaskar Trophy 2024-25: हेड कोच बनने के बाद गौतम गंभीर ने टीम इंडिया का चार्ज संभाल लिया है। उनकी अगुवाई में टीम इंडिया का पहला दौरा श्रीलंका के खिलाफ है। इस दौरे के लिए चुनी गई टीम से साफ है कि गौतम गंभीर ने पहली सीरीज से ही फ्यूचर को लेकर अपनी तैयारी शुरू कर दी है। टीम में नए खिलाड़ियों को मौका दिया गया है। इसी कड़ी में गौतम गंभीर एक और खिलाड़ी के लिए फ्यूचर में कुछ बड़ा प्लान किया है।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट में डेब्यू कर सकता है ये खिलाड़ी
भारत को इस साल नवंबर में ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर जाना है। इस दौरे पर भारत को पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो इस सीरीज में मोहम्मद शमी भी टीम इंडिया में वापसी कर सकते हैं। लेकिन इंजरी और उम्र को देखते हुए इस बात की उम्मीद बेहद कम है कि वो सारे मैच खेलते हुए नजर आएंगे। इसी को लेकर गौतम गंभीर ने अभी से तैयारी शुरू कर दी है।
लिमिटेड ओवर के स्टार अर्शदीप सिंह को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में डेब्यू करने का मौका मिल सकता है। हालांकि इससे पहले उन्हें घरेलू क्रिकेट भी खेलना होगा। कई दिग्गजों का मानना है कि अर्शदीप टेस्ट क्रिकेट में अच्छा कर सकते हैं।
टी20 वर्ल्ड कप 2024 में किया था शानदार प्रदर्शन
अर्शदीप सिंह ने इस बार टी 20 वर्ल्ड कप 2024 में बेहद शानदार प्रदर्शन किया था। उन्होंने 8 मैचों में 17 विकेट हासिल किए थे। वो टी20 वर्ल्ड कप 2024 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज थे। फाइनल मैच में भी उन्होंने टीम इंडिया की जीत महत्वपूर्ण योगदान दिया था। डेथ ओवर्स में उनकी गेंदबाजी की सभी ने तारीफ की थी।
टीम को तलाश है लेफ्ट आर्म फास्ट बॉलर की
जहीर खान के संन्यास लेने के बाद टीम इंडिया एक अच्छे लेफ्ट आर्म फास्ट बॉलर की तलाश कर रही है। माना जा रहा है कि अर्शदीप इस कमी को पूरा कर सकते हैं। अर्शदीप सिंह ने काउंटी क्रिकेट में भी लंबा समय बिताया है। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वो टीम इंडिया के लिए एक्स फैक्टर बन सकते हैं।
ये भी पढ़ें:- Paris Olympic में भारत के मुकाबले आज से, जानें किस खेल में लगेगा दांव और कहां देख सकेंगे मैच
ये भी पढ़ें:- IND vs SL: श्रीलंका को लगा दूसरा बड़ा झटका, टी20 सीरीज से बाहर हुआ स्टार खिलाड़ी
ये भी पढ़ें:- ओमान के इस गेंदबाज ने क्रिकेट जगत में मचाई खलबली, बुमराह और शाहीन आफरीदी को भी पछाड़ा