AUS vs IND: टीम इंडिया को डरा रहा पर्थ का रिकॉर्ड, मोहम्मद शमी भी नहीं है साथ
Australia vs India 1st Test: टीम इंडिया इन दिनों ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर है। जहां दोनों टीमों के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है। सीरीज का पहला मैच पर्थ में 22 नवंबर को खेला जाएगा। वहीं अब मैच से पहले टीम इंडिया को पर्थ का पुराना रिकॉर्ड डरा रहा है। पर्थ में ऑस्ट्रेलिया को हरा पाना टीम इंडिया के लिए काफी मुश्किल हो सकता है लेकिन रोहित शर्मा की अगुवाई में युवा खिलाड़ियों से सजी टीम इंडिया इस बार पर्थ में इतिहास को बदल भी सकती है। आखिरी बार टेस्ट मैच में पर्थ के मैदान पर भारत और ऑस्ट्रेलिया की भिड़ंत 14 दिसंबर साल 2018 में हुई थी।
कौनसी टीम ने पिछली बार मारी थी बाजी?
पिछली बार साल 2018 में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के दौरान पर्थ के मैदान पर भारत और ऑस्ट्रेलिया की भिड़ंत हुई थी। इस मैच को ऑस्ट्रेलिया ने 146 रन से जीत लिया था। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के स्पिन तेज गेंदबाज नाथन लियोन ने कमाल का प्रदर्शन किया था। जिसके चलते उनको प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया था। हालांकि भारत की तरफ से इस मैच में विराट कोहली ने शानदार शतक लगाया था। कोहली ने पहली पारी में 123 रनों की पारी खेली थी। लेकिन कोहली इस बार पहले जैसी फॉर्म में नहीं दिखाई दे रहे हैं। पिछले कुछ समय से टेस्ट क्रिकेट में विराट का बल्ला खामोश दिख रहा है, ऐसे में अब फैंस को उम्मीद होगी कि विराट कोहली पर्थ के मैदान पर अपना पुराना रिकॉर्ड दोहराएंगे।
ये भी पढ़ें:- IND vs AUS: पर्थ में टीम इंडिया की ‘सीक्रेट’ तैयारी, ऑस्ट्रेलिया पर पड़ेगी भारी
शमी ने लिए थे 6 विकेट
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए इस बार टीम इंडिया के स्क्वाड में तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को नहीं चुना गया है। जो काफी हैरान करने वाला भी था, हालांकि शमी को अभी पूरी तरह से फिट नहीं माना गया था। हालांकि अब शमी पूरी तरह से फिट होकर मैदान पर लौटने के लिए तैयार हैं। अब रणजी ट्रॉफी के जरिए शमी मैदान पर वापसी कर रहे हैं। पिछली बार जब भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम पर्थ में आमने-सामने हुई थी। तब मोहम्मद शमी ने कमाल की गेंदबाजी की थी। उस मैच में शमी ने दूसरी पारी में 6 विकेट चटकाए थे।
146 रन से जीता था ऑस्ट्रेलिया
पिछली बार पर्थ टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने 146 रन से टीम इंडिया को हराया था। इस मैच की पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया ने 326 रन बनाए थे। जिसके बाद टीम इंडिया पहली पारी में 283 रनों पर सिमट गई थी। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में 243 और टीम इंडिया ने 140 रन बनाए थे।
ये भी पढ़ें:- ICC चैंपियंस ट्रॉफी को कई बार जीतने वाली टीमें, जो बार-बार बनीं चैंपियन