होमखेलवीडियोधर्म
मनोरंजन.. | मनोरंजन
टेकदेश
प्रदेश | पंजाबहिमाचलहरियाणाराजस्थानमुंबईमध्य प्रदेशबिहारउत्तर प्रदेश / उत्तराखंडगुजरातछत्तीसगढ़दिल्लीझारखंड
धर्म/ज्योतिषऑटोट्रेंडिंगदुनियावेब स्टोरीजबिजनेसहेल्थएक्सप्लेनरफैक्ट चेक ओपिनियननॉलेजनौकरीभारत एक सोचलाइफस्टाइलशिक्षासाइंस
Advertisement

Border Gavaskar Trophy में भारत का चलता है सिक्का, इस मामले में ऑस्ट्रेलिया से बहुत आगे

Border Gavaskar Trophy: टीम इंडिया नवंबर में ऑस्ट्रेलिया का दौरा करने वाली है। जहां दोनों टीमों के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में टीम इंडिया का पलड़ा हमेशा से ऑस्ट्रेलिया पर भारी रहा है।
12:32 PM Oct 28, 2024 IST | Vishal Pundir
Border Gavaskar Trophy
Advertisement

Border Gavaskar Trophy: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024 का आगाज 22 नवंबर से होने जा रहा है। जिसके टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया का दौरा करेगी। इस दौरान दोनों टीमों के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का आगाज दोनों देशों में किया जाता है। जब-जब जिस देश में इस सीरीज का आगज हुआ है, तब-तब उस टीम का पलड़ा भारी रहा है। भारत में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी सीरीज 9 बार खेली जा चुकी है, जिसमें से 8 बार टीम इंडिया ने बाजी मारी है। वहीं 7 बार ऑस्ट्रेलिया में ये सीरीज खेली गई है, जिसमें से 4 बार कंगारू टीम ने बाजी मारी है। इसके अलावा पिछली दो सीरीज में टीम इंडिया ने लगातार जीत हासिल की है।

Advertisement

इस मामले में भी ऑस्ट्रेलिया से बहुत आगे भारत

वैसे तो बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में टीम इंडिया का पलड़ा हमेशा से ही ऑस्ट्रेलिया पर भारी रहा है। वहीं एक मामले में तो टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया से बहुत आगे निकल चुकी है। जी हां हम बात कर रहे हैं ज्यादा विकेट के हिसाब से सबसे बड़ी जीत। दरअसल ज्यादा विकेट के हिसाब से भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के ऊपर 12 बार जीत दर्ज की है। जिसमें सबसे बड़ी जीत है 8 विकेट से। टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 बार 8 विकेट से जीत दर्ज की है। इसके अलावा दो बार 7 विकेट से जीत हासिल की है।

Advertisement

क्या मुंबई टेस्ट में ऋषभ पंत को आराम देगी टीम इंडिया?

  • हां
  • नहीं
  • कह नहीं सकते

View Results

ये भी पढ़ें:- कंगारू कप्तान की खूबियां गिनाने लगा भारतीय ऑलराउंडर, शुरू होने वाली है बॉर्डर-गावस्कर सीरीज

ऑस्ट्रेलिया ने 6 बार ज्यादा विकेट से जीत दर्ज की

वहीं ऑस्ट्रेलिया ने ज्यादा विकेट के हिसाब से टीम इंडिया पर 6 बार जीत दर्ज की है। जिसमें सबसे बड़ी जीत कंगारू टीम के नाम 10 विकेट से दर्ज है। इसके अलावा 2 बाद 9 और 2 बार 8 विकेट से जीत हासिल की है। बता दें, दोनों टीमों के बीच 16 बार बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी खेली जा चुकी है। जिसमें से 10 बार टीम इंडिया ने सीरीज पर कब्जा किया है तो वहीं पांच बार ऑस्ट्रेलिया ने जीत हासिल की है। इसके अलावा एक सीरीज बराबरी पर रही है।

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए हो चुका टीम इंडिया का ऐलान

रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उप-कप्तान), यशस्वी जायसवाल, अभिमन्यु ईश्वरन, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), आर अश्विन, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, प्रसिद्ध कृष्णा, हर्षित राणा, नीतीश कुमार रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर।

ये भी पढ़ें:- IND vs NZ: वानखेड़े में Ashwin रचेंगे इतिहास! इस दिग्गज को छोड़ सकते हैं पीछे

Open in App
Advertisement
Tags :
Border Gavaskar Trophy
Advertisement
Advertisement