whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में इतिहास रचने को तैयार हेजलवुड, जहीर खान के इस खास रिकॉर्ड पर है नजर

Border Gavaskar Trophy: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का रोमांच एक नई कहानी लिखने को तैयार है। ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड, जहीर खान के ऐतिहासिक रिकॉर्ड को तोड़ने के करीब पहुंच चुके हैं। क्या इस बार इतिहास बदलेगा या जहीर का रिकॉर्ड कायम रहेगा? आइए जानते हैं...
07:29 PM Nov 21, 2024 IST | Ashutosh Ojha
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में इतिहास रचने को तैयार हेजलवुड  जहीर खान के इस खास रिकॉर्ड पर है नजर
Josh Hazlewood eyes Zaheer Khan record

Border Gavaskar Trophy: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का क्रिकेट जगत में अपना खास महत्व है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जाने वाली यह प्रतिष्ठित सीरीज हमेशा से ही रोमांच और प्रतिस्पर्धा से भरी रही है। इस बार की ट्रॉफी भी कुछ ऐसा ही रोमांच लेकर आ रही है, क्योंकि ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड जहीर खान का बड़ा रिकॉर्ड तोड़ने के बेहद करीब हैं।

Advertisement

जहीर खान का रिकॉर्ड

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में जहीर खान ने अब तक 34 पारियों में 61 विकेट लिए हैं। वे भारतीय तेज गेंदबाजों में इस टूर्नामेंट के सबसे सफल गेंदबाज हैं। उनके प्रदर्शन में निरंतरता और सूझबूझ दिखती थी, जिससे उन्होंने भारत के लिए कई अहम मैच जिताए। लेकिन अब उनका यह रिकॉर्ड खतरे में है।

हेजलवुड का धमाका

ऑस्ट्रेलियाई टीम के घातक तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड ने अब तक 28 पारियों में 51 विकेट लिए हैं। उनकी सटीक लाइन और लेंथ और स्विंग गेंदबाजी उन्हें खतरनाक बनाती है। वर्तमान में वे शानदार फॉर्म में हैं और जहीर खान के रिकॉर्ड को तोड़ने के प्रबल दावेदार हैं।

Advertisement

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज

ट्रॉफी के इतिहास में अब तक कई तेज गेंदबाजों ने अपने प्रदर्शन से लोगों को प्रभावित किया है। आइए, नजर डालते हैं इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले 7 तेज गेंदबाजों पर...

Advertisement

जहीर खान (भारत) – 34 पारियां, 61 विकेट
ईशांत शर्मा (भारत) – 46 पारियां, 59 विकेट
ब्रेट ली (ऑस्ट्रेलिया) – 24 पारियां, 53 विकेट
ग्लेन मैक्ग्रा (ऑस्ट्रेलिया) – 22 पारियां, 51 विकेट
जोश हैजलवुड (ऑस्ट्रेलिया) – 28 पारियां, 51 विकेट
उमेश यादव (भारत) – 30 पारियां, 51 विकेट
मिचेल जॉनसन (ऑस्ट्रेलिया) – 28 पारियां, 50 विकेट

जोश हेजलवुड के पास इस बार इतिहास रचने का शानदार मौका

जोश हेजलवुड के पास इस बार इतिहास रचने का शानदार मौका है। उनके प्रदर्शन ने यह साबित किया है कि वे बड़े मैचों के खिलाड़ी हैं। अगर वे इस सीरीज में अपने प्रदर्शन को बरकरार रखते हैं तो जहीर खान का रिकॉर्ड टूटना लगभग तय है।

बाकी गेंदबाज भी रेस में

बाकी गेंदबाज भी रेस में हैं और बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में अन्य सक्रिय तेज गेंदबाज भी अपना प्रभाव छोड़ने की कोशिश करेंगे। इनमें पैट कमिंस (46 विकेट), मिचेल स्टार्क (44 विकेट), मोहम्मद शमी (40 विकेट) और जसप्रीत बुमराह (32 विकेट) जैसे नाम शामिल हैं। इन गेंदबाजों के आंकड़े यह साबित करते हैं कि इस बार की सीरीज में तेज गेंदबाजों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी, जहां हर कोई अपने प्रदर्शन से अपनी टीम को बढ़त दिलाने की कोशिश करेगा।

ये भी पढ़ें:- IPL 2025 Mock Auction: KKR में हुई श्रेयस अय्यर की वापसी, इतनी मिली कीमत

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो