ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विराट-रोहित से बेहतर आंकड़े, इस खिलाड़ी को नहीं मिला टीम में मौका
Border Gavaskar Trophy 2024: न्यूजीलैंड से मिली टेस्ट सीरीज में 3-0 से करारी हार के बाद अब भारतीय टीम बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए ऑस्ट्रेलिया का दौरा करने वाली है। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल की रेस में बने रहने के लिए टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज हर हाल में जीतनी होगी। बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड का भी ऐलान हो चुका है।
टीम इंडिया के स्क्वाड को देखकर कई फैंस हैरान रह गए क्योंकि जिस खिलाड़ी के ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विराट कोहली और कप्तान रोहित शर्मा से भी बेहतर आंकड़े हैं उसको ही टीम में चुना नहीं गया। इस बेहतरीन खिलाड़ी को लगातार नजरअंदाज किया जा रहा है। घरेलू क्रिकेट में शानदार बल्लेबाजी करने के बाद भी इस खिलाड़ी को टीम इंडिया में मौका नहीं मिल पा रहा है।
विराट से भी बेहतर पुजारा के आंकड़े
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 22 नवंबर से बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का आगाज होने जा रहा है। इस बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए स्टार बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा टीम इंडिया का हिस्सा नहीं है। पुजारा ने हाल ही में रणजी ट्रॉफी में दोहरा शतक लगाया था, जिसके बाद फैंस को उम्मीद थी कि इस खिलाड़ी को ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टीम में चुना जा सकता है लेकिन ऐसा हो न सका।
अगर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पुजारा के आंकड़ों की बात करे तो वो विराट कोहली से भी बेहतर हैं। पुजारा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अभी तक 25 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें उनके नाम 2074 रन दर्ज हैं। इस दौरान पुजारा के बल्ले से 5 शतक और 11 अर्धशतक निकले हैं।
Take a look at Cheteshwar Pujara and Ajinkya Rahane's records in the Border-Gavaskar Trophy.
Do you think India will miss their presence? pic.twitter.com/m6HZAAwGBi
— CricTracker (@Cricketracker) November 4, 2024
इसके अलावा बात विराट कोहली की करे तो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कोहली ने अभी तक 25 टेस्ट मैचों की 44 पारियों में 2042 रन बनाए हैं। हालांकि कोहली इस मामले में पुजारा से ज्यादा पीछे नहीं हैं। लेकिन कप्तान रोहित शर्मा इस मामले में पुजारा से काफी पीछे हैं। रोहित ने अभी तक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 12 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें उनके बल्ले से 708 रन ही निकले हैं।
पुजारा को टीम में शामिल करने की उठी मांग
न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम इंडिया की बुरी हालत देखने के बाद फैंस ने पुजारा को टीम इंडिया में शामिल करने की मांग उठाई थी। कीवी टीम के खिलाफ टीम इंडिया के बल्लेबाज रन बनाने के लिए तरसते दिखे थे। कुछ बल्लेबाज तो ज्यादा देर तक क्रीज पर ही नहीं टिक पाए रहे थे।
ये भी पढ़ें:- IPL 2025: तो क्या RCB में होगी ऋषभ पंत की एंट्री? फ्रेंचाइजी ने दिया बड़ा हिंट