संन्यास को लेकर दिग्गज फुटबॉलर नेमार का बड़ा ऐलान, इस दिन खेलेंगे आखिरी मैच
Neymar Retirement: ब्राजील के स्टार फुटबॉलर नेमार ने संन्यास को लेकर बड़ा ऐलान कर दिया है, जहां उन्होंने बताया है कि वो 2026 फीफा वर्ल्ड कप के बाद वो संन्यास ले लेंगे। जब यह मेगा टूर्नामेंट शुरू होगा, तब तक नेमार 34 साल के हो जाएंगे। उन्होंने कहा कि यह उनके करियर का आखिरी वर्ल्ड कप होगा और वो इसमें खेलने के लिए हर संभव कोशिश करेंगे। नेमार को आखिरी बार ब्राजील की जर्सी पहने हुए एक साल से ज्यादा का समय हो गया है।
👑⚽️💔 Neymar confirming that 2026 will be his last world cup 🙌 Last dance
Let’s talk about real pic.twitter.com/QaTTA1ovpT
— Ernest bigboy (@Ernest_bigboy) January 8, 2025
32 साल के खिलाड़ी ने सीएनएन को दिए एक इंटरव्यू में कहा , 'मुझे पता है कि यह मेरा आखिरी वर्ल्ड कप होगा और इसमें चमकने का मेरा आखिरी मौका होगा। मैं इसमें अपना सर्वश्रेष्ठ देने जा रहा हूं।' साउथ अमेरिकी वर्ल्ड कप क्वालीफायर में ब्राजील का प्रदर्शन अब तक बहुत अच्छा नहीं रहा है। वर्तमान में 18 में से 12 राउंड पूरे करने के बाद टीम 10 देशों में पांचवें नंबर पर है। सभी राउंड खत्म होने के बाद टॉप छह टीमें टूर्नामेंट के लिए क्वालीफाई करती हैं।
यह भी पढ़ें: पाकिस्तान से छिनेगी चैम्पियंस ट्रॉफी की मेजबानी? स्टेडियमों को लेकर हो-हल्ले पर PCB ने दी सफाई
मुझे टीम के खिलाड़ियों पर पूरा भरोसा- नेमार
इस पर नेमार ने कहा, 'मुझे टीम पर और टीम के उभरते हुए खिलाड़ियों पर बहुत भरोसा है। हम उस स्थिति में नहीं हैं जहां हम होना चाहते हैं। मुझे लगता है कि हम साथ मिलकर कुछ बहुत बड़ा हासिल कर सकते हैं। हमारे पास अभी एक से डेढ़ साल हैं और हम चीजें सही कर सकते हैं।'
एक साल मैदान से दूर रहे नेमार
बता दें कि अक्टूबर 2023 में उरुग्वे से ब्राजील की हार के दौरान नेमार को घुटने में चोट लगी थी। उन्होंने इसके बाद सर्जरी करवाई, जिसकी वजह से वो एक साल तक मैदान से दूर रहे। उन्होंने इस झटके से पहले ब्राजील के शुरुआती चार क्वालीफाइंग मैचों में हिस्सा लिया था। नेमार ने इसके बाद सऊदी अरब की टीम अल हिलाल के लिए खेलकर मैदान पर वापसी की और कुछ मैच खेले। हालांकि बाद में उनकी हैमस्ट्रिंग में खिंचाव आ गया था।
यह भी पढ़ें: तलाक की खबरों के बीच युजवेंद्र चहल को लगा एक और झटका, इस टीम से हुए बाहर