शतक के बाद फुस्स हो गया ईशान किशन का बल्ला, दूसरे मैच में फ्लॉप शो दिखाने पर हुए ट्रोल
Buchi Babu Cricket Tournament 2024: तमिलनाडु की प्रतिष्ठित बुची बाबू टूर्नामेंट के पहले मैच में ईशान किशन ने शानदार शतक लगाकर अपना लोहा मनवाया था। लेकिन, दूसरे ही मैच में उन्होंने खराब प्रदर्शन किया है, जिसके चलते उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जा रहा है। ईशान किशन ने इस टूर्नामेंट में झारखंड टीम की कमान संभाल रहे हैं। पहले मैच में शतक जड़कर ईशान किशन ने टीम इंडिया में अपनी वापसी का दावा ठोंका था, लेकिन दूसरे मैच में उनके खराब प्रदर्शन की वजह से उन्हें ट्रोल किया जाने लगा है।
किया बुरा प्रदर्शन
ईशान किशन इस टूर्नामेंट में अपना दूसरा मैच हैदराबाद की टीम के खिलाफ खेल रहे हैं। इस मैच में झारखंड की टीम पहले बल्लेबाजी कर रही है। मैच में झारखंड की टीम ने 143 रन के स्कोर पर अपना चौथा विकेट खोया था। इस बीच ईशान किशन बल्लेबाजी करने के लिए आए थे। टीम को उनसे बड़ी पारी की उम्मीद थी लेकिन ईशान किशन महज 1 रन बनाकर ही आउट हो गए। उन्होंने 11 गेंद खेलकर 1 रन बनाए और त्यागराजन की गेंद पर अपना विकेट गंवा दिया। ईशान किशन ने स्वीप स्लॉग शॉट खेलते हुए अपना विकेट विपक्षी टीम को तोहफे के रूप में दिया। ईशान किशन के लिए ये टूर्नामेंट बेहद अहम माना जा है। इस टूर्नामेंट में अगर वो अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो उन्हें अगले महीने बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली सीरीज में टीम इंडिया में जगह मिल सकती है।
A brilliant catch by Captain Ishan Kishan for Jharkhand! A crucial wicket to keep Hyderabad on their toes! pic.twitter.com/2NUypsRvkt
— kryptonite✨ (@ish_mania) August 22, 2024
पहले मैच में जड़ा था शतक
ईशान किशन ने इस टूर्नामेंट में अपने पहले ही मैच में शतक जड़ा था। उन्होंने मध्य प्रदेश के खिलाफ ये शतक लगाया था। इस मैच में उन्होंने अपनी टीम को जीत दिलाकर सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया था। ईशान किशन ने इस मैच में 114 गेंदों में 107 रन बनाए थे। उन्होंने 86 गेंदों में अपना शतक पूरा किया था। जबकि दूसरी पारी में उन्होंने नाबाद 41 रन की पारी खेली थी।
Another King behaviour catch taken by Ishan Kishan against Hyderabad team 😎🔥@ishankishan51 #IshanKishan #BuchiBabuTournament pic.twitter.com/PdcbcX4l73
— Ishan's💙🧘♀️ (@IshanWK32) August 22, 2024
मैच में झारखंड की हालत हुई खराब
मैच में ईशान किशन की टीम झारखंड की हालत खराब है। झारखंड की टीम पहली पारी में 178 रनों पर ऑलआउट हो गई है। हालांकि, हैदराबाद ने भी 132 रन के स्कोर पर अपने 5 विकेट खो दिए हैं।
ये भी पढ़ें: भारत को मिली सबसे बड़ी खुशखबरी, कुश्ती की स्पर्धा में 4 मेडल हो गए पक्के
ये भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में कौन से खिलाड़ियों का टीम इंडिया में होगा चयन? देखें संभावित लिस्ट