KKR vs RCB: कैमरून ग्रीन ने उठाया लंबाई का फायदा, हवा में लगाई छलांग और लपका बेहतरीन कैच
KKR vs RCB: IPL 2024 के 36वें मैच में आज कोलकाता नाइटराइडर्स की भिड़ंत रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से हो रही है। कोलकाता के ईडन गार्डन में खेले जा रहे इस मैच में RCB ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग चुनी। KKR को अच्छी शुरुआत मिली, लेकिन यश दयाल ने बेंगलुरु की शानदार वापसी कराई। उन्होंने एक के बाद एक 2 विकेट चटकाए। उनके तीसरे विकेट में कैमरून ग्रीन का अहम योगदान रहा। ग्रीन ने हवा में छलांग लगाकर शानदार कैच लपका।
Nothing gets past the Green machine! 🤯#KKRvRCB #TATAIPL #IPLonJioCinema pic.twitter.com/Ot6qatYtG8
— JioCinema (@JioCinema) April 21, 2024
यश दयाल ने छठे ओवर में लिए 2 विकेट
RCB की ओर से पावरप्ले का आखिरी ओवर यश दयाल ने किया। ओवर की छठी गेंद को अंगकृष रघुवंशी ने मिड विकेट के ऊपर से मारने का प्रयास किया। इस बीच कैमरून ग्रीन ने लंबाई का फायदा उठाया और 8 फीट ऊपर से निकल रही गेंद को हवा में छलांग लगाकर एक हाथ से पकड़ लिया। इसके बाद वह पीछे की ओर जा गिरे। रघुवंशी ने कुछ खास नहीं कर पाए और उन्होंने 4 गेंदों का सामना किया और 3 रन बनाए।
ग्रीन ने लिया बेहतरीन कैच
मुकाबले की बात करें तो कोलकाता की शुरुआत खराब रही। 5वें ओवर में सिराज ने फिलिप सॉल्ट का शिकार किया। सॉल्ट ने 14 गेंदों पर 48 रन की तूफानी पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 7 चौके और 3 छक्के लगाए। इसके बाद छठे ओवर में यश दयाल ने 2 विकेट चटकाए। ओवर की दूसरी गेंद पर उन्होंने सुनील नरेन को विराट कोहली के हाथों कैच आउट कराया। नरेन ने 15 गेंदों पर 10 रन बनाए। ओवर की आखिरी गेंद पर कैमरून ग्रीन ने अंगकृष रघुवंशी का कैच लपका।
ये भी पढ़ें: T20 WC 2024: IPL 2024 में खूब कुटाई कर रहे ये विदेशी बल्लेबाज, विश्व कप में बढ़ाएंगे टीम इंडिया की टेंशन
ये भी पढ़ें: RR vs MI Playing 11: टेबल टॉपर से टकराएगी मुंबई इंडियंस, हार्दिक के पास पिछली हार का बदला लेने का मौका