ऑस्ट्रेलिया में जिसने बदली टीम इंडिया की तकदीर, उसी प्लेयर पर दांव खेलने की तैयारी में सिलेक्टर्स
Cheteshwar Pujara IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का रोमांच शुरू होने में अब एक महीने से भी कम का समय बचा है। बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान जल्द ही होने वाला है। पीटीआई की खबर के अनुसार, इस सीरीज के लिए सिलेक्टर्स 16 महीने से भारतीय टीम से बाहर चल रहे खिलाड़ी पर दांव लगाने के मूड में हैं। रणजी ट्रॉफी में अनुभवी बल्लेबाज ने दोहरा शतक जमाया है, जिसका इनाम उन्हें मिल सकता है। यह खिलाड़ी कोई और नहीं, बल्कि पिछले ऑस्ट्रेलिया टूर पर टीम इंडिया की ढाल बनकर खड़े रहने वाले चेतेश्वर पुजारा हैं।
क्या पुणे टेस्ट में खेलेंगे सरफराज खान?
- हां
- नहीं
- कह नहीं सकते
पुजारा पर दांव खेलेंगे सिलेक्टर्स?
'पीटीआई' की खबर के मुताबिक, बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान 28 अक्टूबर को हो सकता है। इसी दिन भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने वाले दूसरे टेस्ट मैच का अंत भी होगा। रिपोर्ट के मुताबिक, सिलेक्टर्स चेतेश्वर पुजारा की टेस्ट टीम में वापस लाना चाहते हैं।
अजीत आगरकर एंड कंपनी यह फैसला पुजारा के अनुभव को देखते हुए लेना चाहती है। सबसे अहम बात यह भी है कि पुजारा इस समय कमाल की फॉर्म में मौजूद हैं। रणजी ट्रॉफी में हाल ही में पुजारा ने 383 गेंदों का सामना करते हुए 234 रन की दमदार पारी खेलकर अपना दावा ठोक दिया है। पुजारा ने भारत के लिए अपना आखिरी टेस्ट मैच साल 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था।
ऑस्ट्रेलिया में निभाई थी अहम भूमिका
पुजारा ने ऑस्ट्रेलिया की धरती पर साल 2018-19 और 2020-21 में मिली ऐतिहासिक जीत में अहम किरदार निभाया था। 2018 में पुजारा का बल्ला जमकर बोला था और उन्होंने 4 टेस्ट मैचों की 7 पारियों में 521 रन ठोके थे। पुजारा ने 74 की औसत से रन बनाते हुए भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया की धरती पर पहली बार टेस्ट सीरीज जिताने में अहम भूमिका निभाई थी। साल 2021 में भी पुजारा टीम इंडिया की ढाल साबित हुए थे। चार मैचों की 8 इनिंग्स में दाएं हाथ के अनुभवी बल्लेबाज ने 271 रन बनाए थे। गाबा में ऑस्ट्रेलिया और जीत के बीच पुजारा सीना तानकर खड़े रहे थे और उन्होंने 211 गेदों का सामना करते हुए 56 रन की दमदार पारी खेली थी। शुभमन गिल के साथ पुजारा की साझेदारी ने ही टीम इंडिया की जीत की नींव रखी थी।