whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

RCB vs CSK: चिन्नास्वामी स्टेडियम का ड्रेनेज सिस्टम कैसा?, बारिश रुकी तो इतनी देर में शुरू हो जाएगा मुकाबला

Chinnaswamy Stadium drainage system:इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (IPL 2024) के 68वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टक्कर चेन्नई सुपर किंग्स से होगी। यह मैच RCB के घरेलू मैदान एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा।
06:15 PM May 17, 2024 IST | Rajat Gupta
rcb vs csk  चिन्नास्वामी स्टेडियम का ड्रेनेज सिस्टम कैसा   बारिश रुकी तो इतनी देर में शुरू हो जाएगा मुकाबला
बेंगलुरु में 15 मई को बारिया के आसार।

Chinnaswamy Stadium drainage system: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (IPL 2024) के 68वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टक्कर चेन्नई सुपर किंग्स से होगी। यह मैच RCB के घरेलू मैदान एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा। सुपर-4 के लिए यह मैच काफी अहम है। 3 टीमें पहले ही प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई कर चुकी हैं। इस मैच से अंतिम-4 का दावेदार मिलने की संभावना है। हालांकि, RCB और CSK के बीच मैच पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं।

Advertisement

चिन्नास्वामी स्टेडियम का ड्रेनेज सिस्टम

मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार इस मैच पर बारिश का साया है। ऐसे में अगर बारिश के कारण मैच धुलता है तो दोनों टीमों को 1-1 अंक दिया जाएगा और RCB का प्लेऑफ में पहुंचने का सपना टूट जाएगा। हालांकि, अगर मैच की शुरुआत में या बीच में बारिश आती है और कुछ समय बाद बंद हो जाती है तो ओवर्स में कटौती हो सकती है। बारिश की अटकलों के बीच आइए जानते हैं कि चिन्नास्वामी स्टेडियम का ड्रेनेज सिस्टम कैसा है। बारिश रुकने के कितने समय बाद मैच फिर से शुरू हो सकता है।

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें चिन्नास्वामी स्टेडियम का ड्रेनेज सिस्टम दिखाया गया है। वीडियो ने फैंस के चेहरे पर मुस्कान ला दी है। चिन्नास्वामी स्टेडियम का ड्रेनेज सिस्टम दुनिया में सबसे बेहतर है। यहां बारिश बंद होने के कुछ ही मिनट बाद मैदान सूख जाता है। साथ ही मैदान में जमा पारी भी बहुत तेजी से निकाल दिया जाता है।

Advertisement

Advertisement

15 मिनट में सूख जाता मैदान

चिन्नास्वामी स्टेडियम अपनी हाई क्वालिटी वाली जल निकासी प्रणाली के लिए प्रसिद्ध है। सबएयर सिस्टम बारिश रुकने के केवल 15 मिनट बाद ही मैदान को खेल के लिए तैयार कर सकती है, चाहे कितनी भी भारी बारिश क्यों न हो। सबएयर सिस्टम्स द्वारा निर्मित वैक्यूम पावर ड्रेनेज सिस्टम 10,000 लीटर प्रति मिनट की दर से जमीन से निकाल सकती है। इस प्रणाली की प्रभावशीलता पिछले आईपीएल सीजन में स्पष्ट थी, जब आरसीबी और गुजरात टाइटन्स ने भारी बारिश के बावजूद पूरा मैच पूरा किया था।

ये भी पढ़ें: हरभजन ने T20 WC को लेकर IPL शेड्यूल को बताया था गलत, कुंबले ने दिया करारा जवाब

ये भी पढ़ें: IPL 2024: RCB और CSK दोनों ही हो सकती है प्लेऑफ की रेस बाहर, प्वाइंट्स टेबल का नया समीकरण आया सामने

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो