होमखेलवीडियोधर्म
मनोरंजन.. | मनोरंजन
टेकदेश
प्रदेश | पंजाबहिमाचलहरियाणाराजस्थानमुंबईमध्य प्रदेशबिहारउत्तर प्रदेश / उत्तराखंडगुजरातछत्तीसगढ़दिल्लीझारखंड
धर्म/ज्योतिषऑटोट्रेंडिंगदुनियावेब स्टोरीजबिजनेसहेल्थएक्सप्लेनरफैक्ट चेक ओपिनियननॉलेजनौकरीभारत एक सोचलाइफस्टाइलशिक्षासाइंस
Advertisement

'हाय रे किस्मत' पहले ही मैच में मिली बदनामी, तोड़ा क्रिकेट में 90 साल पुराना शर्मनाक रिकॉर्ड

ZIM vs IRE: आयरलैंड और जिम्बाब्वे के बीच खेले जा रहे टेस्ट मैच में एक ऐसा रिकॉर्ड बना है जो क्रिकेट के इतिहास में पहली बार हुआ है। जिम्बाब्वे के विकेटकीपर क्लाइव मदांडे ने अपने पहले ही टेस्ट मैच में ये अनचाहा रिकॉर्ड अपने नाम किया है। उन्होंने 90 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा है।
08:44 AM Jul 27, 2024 IST | mashahid abbas
Clive Madande
Advertisement

Clive Madande Record: आयरलैंड और जिम्बाब्वे के बीच खेले जा रहे टेस्ट मैच में जिम्बाब्वे के विकेटकीपर क्लाइव मदांडे ने 90 साल पुराना एक अनचाहा रिकॉर्ड तोड़कर अपने नाम कर लिया है। क्लाइव मदांडे ने अपने टेस्ट करिअर के पदार्पण मैच में ही ये अनचाहा रिकॉर्ड अपने नाम किया है। उन्हें पहली बार आयरलैंड के खिलाफ टेस्ट टीम में शामिल किया गया था। क्लाइव मदांडे ने इंग्लैंड के खिलाड़ी लेस एम्स के रिकॉर्ड को तोड़ा है। इंग्लैंड के इस खिलाड़ी के नाम ये शर्मनाक रिकॉर्ड 1934 में दर्ज हुआ था।

Advertisement

कौन सा तोड़ा रिकॉर्ड

आयरलैंड के खिलाफ खेले जा रहे मैच में जिम्बाब्वे के विकेटकीपर क्लाइव मदांडे ने एक टेस्ट पारी में 42 बाई रन देकर 90 साल पुराना ये अनचाहा रिकॉर्ड अपने नाम किया है। 24 वर्षीय क्लाइव मदांडे के लिए ये मैच बिल्कुल भी अच्छा नहीं रहा। पहले बल्लेबाजी करते हुए वह शून्य के स्कोर पर आउट हो गए। आयरलैंड ने पहली पारी में जिम्बाब्वे के 210 रन के जवाब में 250 रन बनाए थे और 40 रन की लीड हासिल की थी, हालांकि आयरलैंड ने 42 रन बाई के जरिए चुराए थे, ये बाई रन विकेटकीपर क्लाइव मदांडे की साइड से आयरलैंड के बल्लेबाजों ने चुराए थे। इस मैच में गेंदबाजों ने लेग साइड पर गेंदबाजी की, जो गेंद बहुत देर में स्विंग हो रही थी।

90 साल पुराना रिकॉर्ड टूटा

किसी भी टेस्ट मैच में 40 से अधिक बाई रन देने का ये रिकॉर्ड जिम्बाब्वे के विकेटकीपर क्लाइव मदांडे के नाम दर्ज हो गया है। इससे पहले ये शर्मनाक रिकॉर्ड इंग्लैंड के विकेटकीपर लेस एम्स के नाम दर्ज था। लेस एम्स ने 1934 में द ओवल में खेले गए एक टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 327 रनों में से 37 बाई रन दिए थे। हालांकि लेस एम्स की गिनती क्रिकेट के महान विकेटकीपर बल्लेबाजों के रूप में होती है।

Advertisement

कैसा है क्लाइव मदांडे का करिअर

क्लाइव मदांडे ने 2022 में वनडे में पदार्पण किया था। उन्होंने अब तक जिम्बाब्वे के लिए कुल 15 मैच खेले हैं। इसमें 74 की स्ट्राइक से उन्होंने कुल 231 रन बनाए हैं। उनका सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर 74 रन का रहा है। अपने वनडे करिअर में वह अब तक 2 अर्धशतक लगा चुके हैं। वहीं, टी20 क्रिकेट की बात की जाए तो क्लाइव मदांडे ने अब तक कुल 30 इंटरनेशनल मैच खेले हैं, इसमें उन्होंने 104 की स्ट्राइक से कुल 318 रन बनाए हैं। टी20 में उनका सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर नाबाद 44 रन का रहा है।

ये भी पढ़ें: Paris Olympic में भारत का आज का शेड्यूल, पहले ही दिन पक्का कर सकता है पदक

ये भी पढ़ें: ‘भारतीय क्रिकेट टीम आए पाकिस्तान, हम अच्छे लोग हैं’ पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर ने की अपील

ये भी पढ़ें: एक गेंद पर 2 व‍िकेट, क्र‍िकेट में क्‍या ऐसा संभव है?

Open in App
Advertisement
Tags :
cricketcricket recordenglandZimbabwe
Advertisement
Advertisement