इस इंटरनेशनल बॉलर ने फेंका 134 साल के इतिहास का सबसे महंगा ओवर, दर्ज हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड, Video
Ollie Robinson: काउंटी चैंपियनशिप में ससेक्स और लीसेस्टरशायर के बीच मैच हो रहा है। इस मैच में इंग्लैंड की टेस्ट टीम के तेज गेंदबाज ओली रॉबिन्सन के नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया है। इस मैच के चौथे दिन ससेक्स के तेज गेंदबाज के लिए बेहद खराब रहा। उन्होंने एक ही ओवर में 43 रन लुटा दिए। यह काउंटी चैंपियन के 134 साल के इतिहास का सबसे महंगा ओवर है।
लुईस किम्बर ने की पिटाई
लीसेस्टरशायर के बल्लेबाज लुईस किम्बर ने चौथी पारी में लीसेस्टरशायर की पारी में 59वां ओवर करने आए ससेक्स के तेज गेंदबाज के ओवर में 37 रन बना दिए। इस दौरान उन्होंने 6 चौके और 2 छक्के लगाए। इस दौरान उन्होंने एक रन दौड़ कर भी लिया। अपने इस ओवर में रॉबिन्सन ने तीन नो बॉल भी फेंकी थी। काउंटी चैंपियनशिप इसकी पेनल्टी 2 रन है।
LOUIS KIMBER HAS TAKEN 43 OFF AN OVER pic.twitter.com/kQ4cLUhKN9
— Vitality County Championship (@CountyChamp) June 26, 2024
एलेक्स ट्यूडर और शोएब बशीर को छोड़ा छोड़ा
इस ओवर में रॉबिन्सन ने एलेक्स ट्यूडर और शोएब बशीर को पीछे छोड़ दिया है। सर्रे के लिए खेलते हुए ट्यूडर 1998 में 38 रन दिए थे। जबकि शोएब बशीर ने सोमवार (24 जून 2024) को वॉर्सेस्टरशायर के लिए खेलते हुए एक ओवर में 38 रन दिए थे। ओली रॉबिन्सन ने इंग्लैंड के लिए टेस्ट में डेब्यू 2021 में किया था। उन्होंने इंग्लैंड के लिए 20 टेस्ट मैच खेलें हैं। इस समय वो काउंटी चैंपियनशिप में ससेक्स टीम का हिस्सा है।
वर्ट वेंस के नाम दर्ज सबसे मंहगा ओवर फेंकने का रिकार्ड
फर्स्ट क्लास क्रिकेट में सबसे महंगा ओवर फेंकने का रिकॉर्ड न्यूजीलैंड के पूर्व ऑफ-ब्रेक गेंदबाज वर्ट वेंस के नाम दर्ज है. उन्होंने 1989-1990 में वेलिंगटन और कैंटरबरी के बीच शेल ट्रॉफी मैच के दौरान एक ही ओवर में 77 रन दिए थे। अपने एक ओवर में उन्होंने 17 नो-बॉल फेंकी थी। उन्होंने न्यूजीलैंड के लिए चार टेस्ट और आठ वनडे खेले थे।
ये भी पढ़ें:- T20 WC 2024: बारिश के चलते सेमीफाइनल होते हैं रद्द, तो किन टीमों को होगा फायदा; समझें समीकरण
ये भी पढ़ें:- Video: भारत या इंग्लैंड, किसकी प्लेइंग-11 ज्यादा दमदार? देखें आंकड़े