ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट बोर्ड का बड़ा एक्शन, दिग्गज पर लगाया 10 साल का बैन
Dulip Samaraweera: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज 22 नवंबर से होना है। बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए इस बार ऑस्ट्रेलिया मेजबानी करने के लिए तैयार है। हालांकि सीरीज की शुरुआत से पहले क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने बड़ा एक्शन लिया है। बोर्ड ने 10 साल के लिए दुलिप समरवीरा पर बैन लगाया है। दुलीप समरवीरा महिला ऑस्ट्रेलिया टीम के कोच थे। समरवीरा को महिला खिलाड़ी के साथ अनुचित व्यवहार करने की वजह से बैन लगा दिया गया।
20 साल का भी लग चुका है प्रतिबंध
इससे पहले समरवीरा पर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने 20 साल का बैन लगाया था। ये मामला उस समय का है जब वह विक्टोरिया में कार्यरत रहते हुए निजी कोच के रूप में काम करते थे। वहीं समरवीरा ने दावे से इनकार किया है और जांच में भाग नहीं लेने का फैसला किया है। अब समरवीरा 2044 तक ऑस्ट्रेलिया या किसी राज्य या श्रेत्रिय संस्थान के लिए वापस नहीं आ सकेंगे। तब तक वह 72 साल के हो जाएंगे।
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी निक कमिंस ने सितंबर में समरवीरा के आचरण को पूरी तरह से निंदनीय बताया था।
समरवीरा ने साल 1993 से 1995 के बीच श्रीलंका के लिए प्रतिनिधित्व किया है। इसके बाद वह कोचिंग की दुनिया में सक्रिय हुए। वह 2015 में वुमेंस बिग बैश लीग के पहले सीजन से स्टार्स कोच थे। इसके अलावा वह इस साल विक्टोरिया के अंतरिम मुख्य कोच के रूप में भी काम कर चुके हैं।
कैसा रहा है करियर?
52 साल के समरवीरा ने वेस्टइंडीज के खिलाफ साल 1993 में श्रीलंका के लिए टेस्ट डेब्यू किया था। उन्होंने श्रीलंका के लिए 7 टेस्ट मैच में 15.07 की औसत के साथ 211 रनों को अपने नाम किया है। जबकि 5 वनडे मैच में पूर्व खिलाड़ी ने 91 रन बनाए हैं। समरवीरा इंटरनेशनल क्रिकेट में तो खासा कमाल नहीं कर सके। लेकिन घरेलू क्रिकेट में उन्होंने खूब धूम मचाया है। उन्होंने 136 टेस्ट मैच में 39.18 की औसत के साथ 7210 रन बनाए हैं। वहीं 66 लिस्ट A मैच में उन्होंने 33.83 की औसत के साथ 1658 रन बनाए हैं। प्रथम श्रेणी में उनके नाम 16 शतक के अलावा 34 अर्धशतक दर्ज हैं, जबकि लिस्ट A में उन्होंने 3 शतक और 8 अर्धशतक बनाए हैं।
Cricket Australia hands another ban to Dulip Samaraweera over allegations of inappropriate behaviour.#SportsGovhttps://t.co/kQ2tMkcJRP via @ABCaustralia
— Rarely Wright (@2Rarely) November 15, 2024
ये भी पढ़ें: बॉर्डर-गावस्कर सीरीज से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका, प्रैक्टिस सेशन में बुरी तरह चोटिल हुआ यह बल्लेबाज