whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

टॉस से पहले कप्तान से हुई ये बड़ी चूक, मैच हुआ रद्द, बोर्ड ने लगा दिया 4 मैचों का बैन

John Campbell:वेस्टइंडीज के घरेलू टूर्नामेंट सुपर50 में एक हैरान करने वाला मामला सामना आया है। यहां पर फाइनल मुकाबले में कप्तान ही टॉस करने के समय पर मैदान पर नहीं पहुंचा।
04:48 PM Dec 07, 2024 IST | Ashutosh Singh
टॉस से पहले कप्तान से हुई ये बड़ी चूक  मैच हुआ रद्द  बोर्ड ने लगा दिया 4 मैचों का बैन

John Campbell: क्रिकेट की दुनिया में एक अजीब घटना देखने को मिली जब किसी कप्तान के टॉस में सही समय पर नहीं पहुंचने की वजह से फाइनल मुकाबले को ही रद्द कर दिया। ये मामला वेस्टइंडीज से सामने आया है। यहां पर घरेलू वनडे टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में जमैका स्कॉर्पियन्स टीम के कप्तान जॉन कैंपबेल टॉस में समय पर मैदान पर नहीं पहुंचे थे। इसके बाद मैच रेफरी ने मैच को रद्द करने का फैसला किया।

Advertisement

लगाया गया चार मैचों का प्रतिबंध

जॉन कैंपबेल की इस हरकत को क्रिकेट वेस्टइंडीज ने अनुशासनहीनता माना है। इसके बाद बोर्ड ने उन पर चार मैचों का प्रतिबंध लगा दिया है। वहीं, जॉन कैंपबेल ने अपनी गलती मानते हुए माफी मांग ली है।

Advertisement

Advertisement

जॉन कैंपबेल ने अपने बयान में कही ये बात

जॉन कैंपबेल ने अपने एक्शन को लेकर माफी मांगते हुए कहा, "मैं फाइनल में रुकावट के लिए माफी मांगता हूं। मैं इस बात को जानता हूं कि मेरी इस हरकत को मैच अधिकारियों के फैसले के विरोध के रूप में देखा जा सकता है। हालांकि मेरा ऐसा इरादा नहीं था। मेरे इस एक्शन को उनके अधिकारों को कमतर आंकने या फिर इस खेल को बदनाम करने की तरह ना देखा जाए। "

उन्होंने आगे कहा, "मैं इस खेल का सम्मान करता हूं। मैं अधिकारियों के फैसले के महत्व को समझता हूं। गौरतलब है कि बारिश होने की वजह से अंपायर ने इस मैच को 20-20 ओवर कर दिया था। अंपायर के इस फैसले से दोनों ही कप्तान खुश नहीं थे। फाइनल मैच रद्द होने की वजह से 2024-25 के लिए कोई भी विजेता या उपविजेता नहीं बना है।

कुछ ऐसा रहा है रिकॉर्ड

वेस्टइंडीज के लिए जॉन कैंपबेल ने टेस्ट में 26.11 के औसत से 888 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने तीन फिफ्टी बनाई थी। इसके अलावा उन्होंने वनडे में 49.60 के औसत से उन्होंने 248 रन बनाए है, जिसमें एक शतक भी शामिल हैं।

Open in App
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो