लाइव मैच के दौरान क्रिकेटर की हुई मौत, कैमरे में कैद हुई घटना
Cricketer Imran Patel Dies: इन दिनों हार्ट अटैक की घटनाएं काफी ज्यादा देखने को मिल रही है। हाल ही में लाइव मैच के दौरान एक 35 वर्षीय क्रिकेटर की मौत हो गई। इस घटना ने सभी को हिलाकर रख दिया है। इमरान पटेल नाम के एक क्रिकेटर को मैच के दौरान हार्ट अटैक आया और उसकी मौत हो गई। क्रिकेटर की मौत का ये मामला पुणे में खेली जा रही एक लीग के दौरान का है।
कैमरे में कैद हुई घटना
इमरान पटेल लीग मैच के लिए सलामी बल्लेबाज के तौर पर गरवारे स्टेडियम में उतरे थे, जब कुछ ओवर के बाद उन्होंने अंपायरों से बाएं हाथ और सीने में दर्द की शिकायत की। जब वे पवेलियन लौट रहे थे, तभी वे बेहोश हो गए। मैच का लाइव प्रसारण होने के दौरान यह पूरी घटना कैमरे में कैद हो गई।
A young man, Imran Sikandar Patel, died of a #heartattack while playing cricket in the Chhatrapati Sambhaji Nagar district of Maharashtra.https://t.co/aCciWMuz8Y pic.twitter.com/pwybSRKSsa
— Dee (@DeeEternalOpt) November 28, 2024
ये भी पढ़ें:- IND vs AUS: टीम इंडिया के लिए बड़ी खुशखबरी, एडिलेड टेस्ट में खेल सकता है स्टार खिलाड़ी
पुणे : 35 साल के युवा क्रिकेटर इमरान पटेल की मैदान में हार्ट अटैक से मौत
◆ ग्राउंड में लाइव प्रसारण के दौरान हुई घटना
ये भी पढ़ें:- NZ vs ENG: ग्लेन फिलिप्स ने पकड़ा हैरतअंगेज कैच, वीडियो देखकर उड़ जाएंगे होश
हार्ट अटैक के बाद ले जाया गया अस्पताल
हार्ट अटैक के बाद इमरान बेहोश हो गए थे। जिसके बाद उनको शहर के निजी अस्पताल में ले जाया गया था। जहां डॉक्टरों ने उसको मृत घोषित कर दिया था। इमरान की मौत के बाद उनके साथी खिलाड़ी नसीर खान ने बताया कि, उनको पहले से कोई बीमारी नहीं थी। उनकी शारीरिक स्थिति भी काफी अच्छी थी और वे लगातार क्रिकेट भी खेल रहे थे। वे एक अच्छे ऑलराउंडर थे, उनकी मौत से हम सब सदमे में है।
ये भी पढ़ें:- NZ vs ENG: Delhi Capitals ने जिसे 6.25 करोड़ में खरीदा, उसने अब गेंदबाजों को ‘फोड़ा’