ये 5 क्रिकेटर जो आगे चलकर बने देश के प्रधानमंत्री, देखें सभी के नाम
Cricketer Who Become Elected Prime Minister: क्रिकेट के मैदान पर कमाल दिखाने के बाद राजनीति में कई दिग्गज खिलाड़ियों ने कदम रखा। कई खिलाड़ी बतौर क्रिकेटर असफल रहे और राजनीति में पहुंचकर सफल हो गए तो कई क्रिकेटर ऐसे भी रहे हैं, जो सफल क्रिकेटर तो रहे लेकिन राजनीति में उनका करिअर लंबा नहीं चल सका। वहीं, दूसरी ओर कई ऐसे भी खिलाड़ी हैं, जिन्होंने राजनीति में जबरदस्त सफलता हासिल की और क्रिकेट के मैदान से संन्सास लेने के बाद अपने देश की सरकार का नेतृत्व किया। आज की इस रिपोर्ट में हम आपको ऐसे ही खिलाड़ियों के बारे में जानकारी देते हैं।
इमरान खान
इमरान खान पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान रहे हैं। उन्होंने अपनी कप्तानी में पाकिस्तान को 1992 वर्ल्ड कप का चैंपियन बनाया था। इमरान खान ने क्रिकेट के मैदान पर कमाल दिखाने के बाद राजनीति में कदम रखा था और पाकिस्तान में तरहीके इंसाफ नाम से अपनी पार्टी बनाई थी। इमरान खान क्रिकेट की ही तरह यहां भी चैंपियन बनकर उभरे और 2018 में उन्होंने प्रधानमंत्री पद की शपथ ली। हालांकि 2022 में उनकी सरकार गिर गई, लेकिन उनकी पार्टी मुख्य विपक्षी पार्टी के तौर पर जानी जाती है।
Permanent Prime Minister of #Pakistan #ImranKhan ✌#BoycottMainStreamMedia pic.twitter.com/1tg13CLtkw
— Saqlain Gulraiz (@i_am_gulraiz) September 14, 2024
नवाज शरीफ
पाकिस्तान के ही पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ भी इस लिस्ट में शामिल हैं। नवाज शरीफ ने हालांकि इंटरनेशनल क्रिकेट नहीं खेला लेकिन वह क्लब क्रिकेट के बेहतरीन खिलाड़ी माने जाते थे। उन्होंने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में भी पाकिस्तान के लिए मैच खेला है। नवाज शरीफ मुस्लिम लीग पार्टी की ओर से अब तक तीन बार पाकिस्तान के प्रधानमंत्री बन चुके हैं।
Nawaz Sharif was elected as Prime Minister with the majority of 2/3rd in the parliament. The load shedding and terrorism were ended. The shamble economy and PSX were brought on track. Development, foreign investment and CPEC were on peak
Rest is historypic.twitter.com/3Fs3SPdvNk https://t.co/73tsXiIwpP
— . (@itsokayAbdullah) September 4, 2024
कामिसेसे मारा
फिजी क्रिकेट टीम के लिए क्रिकेट खेल चुके कामिसेस मारा ने भी क्रिकेट के बाद राजनीति में कमाल का प्रदर्शन किया। कामिसेस मारा मध्यम गति के तेज गेदंबाज हुआ करते थे लेकिन उन्हें एक मैच के दौरान दाहिने हाथ में चोट लग गई थी, जिससे उनका करिअर थम गया था। इसके बाद उन्होंने राजनीति में कदम रखा और 1970 से लेकर 1992 तक देश के प्रधानमंत्री और 1993 से लेकर 2000 तक देश के राष्ट्रपति रहे।
January 12, 1956 was one of the worst on-field days for West Indian cricket, at par with their 25 all out against Ireland.
A reasonably strong West Indian side lost to – Fiji.
The picture is of Ratu Kamisese Mara, who led Fiji on that day.
+ pic.twitter.com/K3Eg1rkNTA— Abhishek Mukherjee (@ovshake42) January 12, 2021
सर फ्रांसिस बेल
न्यूजीलैंड के पहले प्रधानमंत्री सर फ्रांसिस बेल भी क्रिकेट के मैदान अपना जलवा दिखा चुके हैं। उन्होंने फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं। हालांकि उनका क्रिकेट करिअर लंबा नहीं रहा और उन्होंने जल्द ही क्रिकेट को छोड़कर राजनीति में कदम रखा। इसके बाद वह 10 मई 1925 को न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री बने।
My ancestor came to Nz on the first ship after Capitan Cook, he returned to England, got married and returned to New Zealand with his young family in 1820 as missionaries.
Settler life was incredibly hard. Husband & wife died of alcoholism. Son went on to become part of the… pic.twitter.com/mDxkYi6KOs
— Born Free 💗💞 (@shouldveknown11) February 5, 2024
सर एलेक डगलस होम
सर एलेक डगलस होम भी प्रथम श्रेणी के दिग्गज खिलाड़ी रहे थे। उन्होंने भी कम ही समय में क्रिकेट को अलविदा कहते हुए राजनीति में कदम रख दिया था। इसके बाद 1963 में उन्होंने ब्रिटिश प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली थी।
During the 1964 general election campaign, Prime Minister Sir Alec Douglas-Home gave a speech in Bradford.
Too late did CCO realise that he would be speaking on a platform beneath the city's ominous (for a Tory PM, at least) coat of arms.
Labor omnia vincit: Labour conquers all pic.twitter.com/eK3QZcNo7N
— Lee David Evans (@LeeDavidEvansUK) February 15, 2024