IPL 2025 Mega Auction: CSK में हुई सैम करन की वापसी, मिले इतने करोड़ रुपये
IPL 2025 Mega Auction: आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन का बाजार सऊदी अरब में सज चुका है। 25 नवंबर को दूसरे दिन की बोली लग रही है। इंग्लैंड के धाकड़ ऑलराउंडर सैम करन को सीएसके ने अपने नाम कर लिया है। पंजाब किंग्स के लिए सैम करन वे पिछला सीजन खेला था। लेकिन आगामी सीजन के लिए वह सीएसके में खेलेंगे।
मिले बस इतने करोड़
सैम करोड़ का बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये था। लेकिन उन्हें सिर्फ 2.20 करोड़ ही मिल सके। सीएसके ने ऑक्शन में करन को अपना बना लिया। इससे पहले भी सैम करन सीएसके के लिए खेल चुके हैं। अब सैम करन की सीएसके में वापसी हुई है। पंजाब के लिए सैम ने कमाल का प्रदर्शन नहीं किया था। ऐसे में पंजाब ने करन के ऊपर बड़ी बोली नहीं लगाई और सीएसके ने बाजी मार लिया।
आईपीएल 2024 में पंजाब की ओर से सैम करन ने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया। उन्होंने 27 की औसत के साथ 270 रन बनाए थे। इस दौरान उन्होंने 2 अर्धशतक अपने नाम किया था। वहीं गेंदबाजी में भी उन्होंने 16 विकेट अपने नाम किए थे। लेकिन सैम करन पंजाब की उम्मीदों पर खरे नहीं उतर सके।
आईपीएल में उनके पास 59 मैच खेलने का अनुभव है। इस दौरान उन्होंने 883 रन बनाए हैं और 58 विकेट अपने नाम किए थे।
#IPLAuction #IPLAuction2025 #TATAIPL #TATAIPLAuction #IPL2025
Sam Curran returns to CSK for 2.4 crore. pic.twitter.com/FaFZFIb89U— The Cricket Stories (@thecricstories) November 25, 2024
ये भी पढ़ें:- IND vs AUS: अब फील्ड में कोहली का ‘विराट’ अग्रेशन, ट्रेविस हेड के विकेट पर ऐसे मनाया जशन