whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

CSK से हो गई भारी चूक! टीम से रिलीज होते ही चमका गेंदबाज, अफगानी बैटिंग ऑर्डर को किया तहस-नहस

आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन से पहले चेन्नई सुपर किंग्स ने पांच खिलाड़ियों को रिटेन किया है। हालांकि, टीम ने पिछले सीजन के अपने स्टार गेंदबाज को रिलीज कर दिया है, जिसने अफगानिस्तान के खिलाफ अब धांसू प्रदर्शन करके दिखाया है।
08:32 PM Nov 06, 2024 IST | Shubham Mishra
csk से हो गई भारी चूक  टीम से रिलीज होते ही चमका गेंदबाज  अफगानी बैटिंग ऑर्डर को किया तहस नहस
Mustafizur Rahman

Mustafizur Rahman BAN vs AFG: चेन्नई सुपर किंग्स ने हाल ही में अपने रिटेंशन लिस्ट जारी की थी। पांच बार की चैंपियन सीएसके ने कुल 5 खिलाड़ियों को रिटेन किया है। चेन्नई ने पिछले सीजन टीम की ओर से शानदार गेंदबाजी करने वाले तेज गेंदबाज मुस्ताफिजुर रहमान को रिलीज कर दिया है। सीएसके से रिलीज होने के बाद बांग्लादेश के तेज गेंदबाज मुस्ताफिजुर ने जबरदस्त प्रदर्शन करके दिखाया है। अफगानिस्तान के खिलाफ खेले जा रहे पहले वनडे मैच में फास्ट बॉलर अफगानी बल्लेबाजों पर कहर बनकर टूटा और उन्होंने चार विकेट अपनी झोली में डाले।

Advertisement

मुस्ताफिजुर का धांसू प्रदर्शन

चेन्नई सुपर किंग्स से रिलीज होने के बाद मुस्ताफिजुर रहमान अफगानिस्तान के खिलाफ पहले वनडे मैच में कहर बनकर टूटे। मुस्ताफिजुर ने अफगानिस्तान के टॉप ऑर्डर को तहस-नहस करने का काम किया। बांग्लादेश के फास्ट बॉलर ने रहमत शाह को महज 2 रन के स्कोर पर पवेलियन की राह दिखाई। मुस्ताफिजुर का दूसरा शिकार सेदिकुल्लाह अटल बने, जो 21 रन बनाने के बाद विकेटों के सामने पाए गए। उमरजई को मुस्ताफिजुर ने बिना खाता खोले चलते किया।

Advertisement

Advertisement

अफगानिस्तान की पारी को संवारने में जुटे हशमतुल्लाह शाहिदी फास्ट बॉलर का चौथा शिकार बने। मुस्ताफिजुर ने अपने 10 ओवर के स्पेल में 58 रन खर्च करते हुए चार विकेट चटकाए। मुस्ताफिजुर को दूसरे छोर से तस्कीन अहमद का भी अच्छा साथ मिला और उन्होंने भी 4 विकेट अपने नाम किए। मुस्ताफिजुर और तस्कीन अहमद की बेहतरीन गेंदबाजी के आगे अफगानिस्तान के बल्लेबाजों ने आसानी से घुटने टेक दिए और पूरी टीम सिर्फ 235 रन बनाकर ढेर हो गई।

IPL में दमदार रहा था प्रदर्शन

आईपीएल 2024 में चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से खेलते हुए मुस्ताफिजुर रहमान का प्रदर्शन दमदार रहा था। 9 मैचों में बांग्लादेश के तेज गेंदबाज ने 14 विकेट निकाले थे। पिछले सीजन 29 रन देकर चार विकेट मुस्ताफिजुर का बेस्ट प्रदर्शन रहा था। मुस्ताफिजुर की गिनती टी-20 के बेस्ट गेंदबाजों की जाती है। सउदी अरब के जेद्दा में होने वाले मेगा ऑक्शन में भी मुस्ताफिजुर के नाम पर बड़ी बोली लग सकती है। मुस्ताफिजुर चेन्नई से पहले राजस्थान रॉयल्स, सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से खेल चुके हैं।

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो