whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

D Gukesh को नहीं देना होगा टैक्स, जानिए अब कितना मिलेगा पैसा?

D Gukesh: भारत के शतरंज के स्टार खिलाड़ी डी. गुकेश के लिए खुशखबरी है। अब उन्हें टैक्स में छूट मिलेगी। यह खबर उनके फैंस और खेल दुनिया के लिए बहुत बड़ी है। आइए जानते हैं...
04:09 PM Dec 20, 2024 IST | Ashutosh Ojha
d gukesh को नहीं देना होगा टैक्स  जानिए अब कितना मिलेगा पैसा
D Gukesh

D Gukesh: भारत के युवा शतरंज खिलाड़ी डी गुकेश ने 12 दिसंबर 2024 को सिंगापुर में विश्व शतरंज चैंपियनशिप जीतकर इतिहास रच दिया। उन्होंने चीन के डिंग लिरेन को हराकर सबसे कम उम्र में शतरंज का विश्व चैंपियन बनने का रिकॉर्ड बनाया। इस शानदार जीत के बाद गुकेश को पुरस्कार के रूप में 11.45 करोड़ रुपये मिले। इसके अलावा, तमिलनाडु सरकार ने उन्हें 5 करोड़ रुपये का और इनाम दिया, जिससे कुल राशि 16.45 करोड़ रुपये हो गई।

Advertisement

गुकेश को अब नहीं देना होगा टैक्स

गुकेश की इनामी राशि पर भारतीय टैक्स नियमों के मुताबिक 42.5 प्रतिशत टैक्स बनता, जिससे उन्हें लगभग 6.23 करोड़ रुपये टैक्स के रूप में देने पड़ते। इसके बाद उनके पास केवल 10.22 करोड़ रुपये बचते। हालांकि, अब मोदी सरकार के वित्त मंत्रालय ने गुकेश की इस उपलब्धि को सराहा है और उनके इनाम पर टैक्स छूट देने की घोषणा की है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह निर्णय जल्द ही आधिकारिक रूप से जारी किया जाएगा, जिससे गुकेश को पूरी इनामी राशि मिलेगी।

Advertisement

टैक्स लगने के बाद कितना लगता पैसा

गुकेश को 13 लाख डॉलर की पुरस्कार राशि मिली थी, जो भारतीय करेंसी में 11.45 करोड़ रुपये होती है। भारतीय टैक्स नियमों के अनुसार, इस राशि पर 30 प्रतिशत टैक्स, 15 प्रतिशत सरचार्ज और 4 प्रतिशत सेस लगता। कुल मिलाकर, गुकेश को 4.09 करोड़ रुपये का टैक्स चुकाना पड़ता, जिससे उनके पास 7.36 करोड़ रुपये बचते। इसके अलावा, तमिलनाडु सरकार द्वारा दिए गए 5 करोड़ रुपये पर भी टैक्स लगता था, जिससे गुकेश को 2.86 करोड़ रुपये का टैक्स देना पड़ता।

Advertisement

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दी बधाई

गुकेश की चैंपियनशिप जीत के बाद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कई अन्य प्रमुख लोगों ने उन्हें बधाई दी। इस जीत के साथ गुकेश, विश्वनाथन आनंद के बाद दूसरे भारतीय शतरंज खिलाड़ी बन गए हैं जिन्होंने विश्व चैंपियनशिप जीती। इस खास जीत के बाद, गुकेश ने अपने पिता और कोच को गले लगाकर अपनी खुशी का इजहार किया।

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो