whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

कैच पकड़ने के चक्कर में दांव पर लगी जिंदगी, बुरी तरह टकराए दो खिलाड़ी, आनन-फानन में पहुंचाया गया अस्पताल

बिग बैश लीग में एक ऐसा हादसा हो गया है, जिसको देखकर हर किसी की रूह कांप गई है। सिडनी थंडर्स और पर्थ स्कॉचर्स के बीच खेले गए मुकाबले में एक कैच को पकड़ने के लिए दो खिलाड़ियों की जान दांव पर लग गई।
08:56 PM Jan 03, 2025 IST | Shubham Mishra
कैच पकड़ने के चक्कर में दांव पर लगी जिंदगी  बुरी तरह टकराए दो खिलाड़ी  आनन फानन में पहुंचाया गया अस्पताल
Daniel sams

Daniel Sams Bancroft Catch: बिग बैश लीग में एक ऐसा हादसा हो गया है, जिसको देखकर हर किसी की रूह कांप गई है। सिडनी थंडर्स और पर्थ स्कॉचर्स के बीच खेले गए मुकाबले में एक कैच को पकड़ने के लिए दो खिलाड़ियों की जान दांव पर लग गई है। कैच को पकड़ने के प्रयास में डेनियल सैम और कैमरन बैनक्रॉफ्ट एक-दूसरे से बुरी तरह से टकरा गए। दोनों प्लेयर्स के बीच में भिड़ंत इतनी तगड़ी थी कि आनन-फानन में सैम-बैनक्रॉफ्ट को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। दोनों की हालत अब खतरे से बाहर बताई जा रही है।

Advertisement

बुरी तरह टकराए सैम-बैनक्रॉफ्ट

दरअसल, यह हादसा पर्थ स्कॉचर्स की पारी के 16वें ओवर में हुआ। कूपर कोनोली ने लॉकी फर्ग्यूसन की गेंद पर हवा में शॉट खेला। इस कैच को पकड़ने के लिए डेनियल सैम और कैमरन ब्रैनफॉफ्ट दोनों भागे। दोनों ने एक-दूसरे की तरफ नहीं देखा और सैम और बैनक्रॉफ्ट के बीच जोरदार भिड़ंत हुई। टक्कर इतनी तेज थी कि दोनों प्लेयर्स कुछ देर के लिए मैदान पर ही लेटे रहे और आनन-फानन में मेडिकल टीम को सपोर्ट के लिए बुलाया गया। इसकी वजह से तकरीबन 20 मिनट तक खेल रुक गया। डेनियल सैम को स्ट्रेचर पर मैदान से बाहर लेकर जाया गया, जबकि मैदान से बाहर जाते हुए बैनक्रॉफ्ट की नाक से लगातार खून निकल रहा था। दोनों ही प्लेयर्स को तुरंत अस्पताल लेकर जाया गया।

Advertisement

Advertisement

खतरे से बाहर दोनों खिलाड़ी

बिग बैश लीग ने अपने एक्स अकाउंट पर जानकारी देते हुए बताया कि डेनियल सैम और बैनक्रॉफ्ट खतरे से पूरी तरह से बाहर हैं। दोनों होश में हैं और बातचीत भी कर रहे हैं। हालांकि, माना जा रहा है दोनों ही खिलाड़ियों को कुछ गंभीर चोटें लगी हैं और फ्रैक्चर होने की आशंका भी जताई जा रही है। सैम- बैनक्रॉफ्ट की जगह पर सिडनी थंडर्स ने ओलिवर डेविस और ह्यूग वेइबेनम को सब्स्टीट्यूट प्लेयर के तौर  पर प्लेइंग 11 में शामिल किया। हालांकि, इस मैच को सिडनी की टीम 4 विकेट से अपने नाम करने में सफल रही। 178 रन के लक्ष्य को सिडनी थंडर्स ने 6 विकेट खोकर मैच की आखिरी गेंद पर हासिल किया।

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो