लंबे समय बाद इस खिलाड़ी को मिली कप्तानी, दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेल चुका क्रिकेट
David Warner Captain: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर डेविड वॉर्नर को लंबे समय के बाद कप्तानी मिली है। ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट द्वारा बैन हटाए जाने के बाद वॉर्नर अब बिग बैश लीग में सिडनी थंडर की कप्तानी करते हुए दिखाई देने वाले हैं। दरअसल ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट ने वॉर्नर के ऊपर 5 साल का बैन लगा दिया था, पांच सालों तक वॉर्नर ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट में किसी भी टीम की कप्तानी नहीं कर सकते थे।
डेविड वॉर्नर का पहला रिएक्शन
बिग बैश लीग के नए सीजन में ये बाएं हाथ का विस्फोटक बल्लेबाज कप्तानी करने के लिए तैयार है। सिडनी थंडर का कप्तान बनने के बाद डेविड वॉर्नर ने कहा कि, "इस सीजन में फिर से थंडर की कप्तानी करना मेरे लिए बहुत मायने रखता है। मैं शुरू से ही टीम का हिस्सा था और अब अपने नाम के आगे 'सी' लगाकर वापस आना शानदार लगता है। मैं आगे बढ़कर नेतृत्व करने और आने वाले युवा प्रतिभाओं के साथ अपना अनुभव साझा करने के लिए उत्सुक हूं।"
JUST IN: David Warner is a captain! The Bull will lead the @thunderbbl in #BBL14. pic.twitter.com/EMF3EZqg9u
— KFC Big Bash League (@BBL) November 5, 2024
ये भी पढ़ें:- IPL 2025: ऑक्शन में शामिल इतने खिलाड़ी, 16 देशों से आए नाम, जानें पूरी डिटेल्स
साल 2018 में लगा था बैन
साल 2018 में ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के खिलाफ एक टेस्ट मैच खेला गया था। जिसमें वॉर्नर को बॉल-टैम्परिंग मामले में दोषी पाया गया था। जिसके बाद ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट ने वॉर्नर के ऊपर ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट में किसी भी टीम का कप्तान बनने पर 5 साल का बैन लगा दिया था। वहीं पिछले महीने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के आचार संहिता आयोग के एक फैसले ने अब वॉर्नर को कप्तानी करने की अनुमति दे दी है।
DAVID WARNER IS BACK..!!
David Warner will lead Sydney Thunders in Big Bash 2024-25 🔥 pic.twitter.com/zovuFzgFFK
— Muzamal Dhother🇵🇰 (@MuzamalDhother) November 6, 2024
दिल्ली कैपिटल्स की कर चुके हैं कप्तानी
डेविड वॉर्नर ने लंबे समय तक आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स के लिए क्रिकेट खेला है। वहीं ऋषभ पंत की गैरमौजूदगी में वॉर्नर दिल्ली टीम की कप्तानी भी कर चुके हैं। इसके अलावा आईपीएल अपनी कप्तानी के दौरान वॉर्नर सनराइजर्स हैदराबाद को खिताब भी दिला जिता चुके हैं। लेकिन इस बार दिल्ली कैपिटल्स ने वॉर्नर को रिलीज कर दिया है।
ये भी पढ़ें:- पाकिस्तान के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया ने किया नए कप्तान का ऐलान, टी-20 सीरीज में संभालेगा जिम्मेदारी