whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

लंबे समय बाद इस खिलाड़ी को मिली कप्तानी, दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेल चुका क्रिकेट

David Warner Captain: आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स के लिए धमाल मचा चुके डेविड वॉर्नर को अब इस टूर्नामेंट के लिए एक टीम का कप्तान बनाया गया है। कप्तान बनने के बाद वॉर्नर काफी खुश भी दिख रहे हैं।
07:26 AM Nov 06, 2024 IST | Vishal Pundir
लंबे समय बाद इस खिलाड़ी को मिली कप्तानी  दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेल चुका क्रिकेट
David Warner

David Warner Captain: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर डेविड वॉर्नर को लंबे समय के बाद कप्तानी मिली है। ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट द्वारा बैन हटाए जाने के बाद वॉर्नर अब बिग बैश लीग में सिडनी थंडर की कप्तानी करते हुए दिखाई देने वाले हैं। दरअसल ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट ने वॉर्नर के ऊपर 5 साल का बैन लगा दिया था, पांच सालों तक वॉर्नर ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट में किसी भी टीम की कप्तानी नहीं कर सकते थे।

Advertisement

डेविड वॉर्नर का पहला रिएक्शन

बिग बैश लीग के नए सीजन में ये बाएं हाथ का विस्फोटक बल्लेबाज कप्तानी करने के लिए तैयार है। सिडनी थंडर का कप्तान बनने के बाद डेविड वॉर्नर ने कहा कि, "इस सीजन में फिर से थंडर की कप्तानी करना मेरे लिए बहुत मायने रखता है। मैं शुरू से ही टीम का हिस्सा था और अब अपने नाम के आगे 'सी' लगाकर वापस आना शानदार लगता है। मैं आगे बढ़कर नेतृत्व करने और आने वाले युवा प्रतिभाओं के साथ अपना अनुभव साझा करने के लिए उत्सुक हूं।"

Advertisement

ये भी पढ़ें:- IPL 2025: ऑक्शन में शामिल इतने खिलाड़ी, 16 देशों से आए नाम, जानें पूरी डिटेल्स

Advertisement

साल 2018 में लगा था बैन

साल 2018 में ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के खिलाफ एक टेस्ट मैच खेला गया था। जिसमें वॉर्नर को बॉल-टैम्परिंग मामले में दोषी पाया गया था। जिसके बाद ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट ने वॉर्नर के ऊपर ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट में किसी भी टीम का कप्तान बनने पर 5 साल का बैन लगा दिया था। वहीं पिछले महीने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के आचार संहिता आयोग के एक फैसले ने अब वॉर्नर को कप्तानी करने की अनुमति दे दी है।

दिल्ली कैपिटल्स की कर चुके हैं कप्तानी

डेविड वॉर्नर ने लंबे समय तक आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स के लिए क्रिकेट खेला है। वहीं ऋषभ पंत की गैरमौजूदगी में वॉर्नर दिल्ली टीम की कप्तानी भी कर चुके हैं। इसके अलावा आईपीएल अपनी कप्तानी के दौरान वॉर्नर सनराइजर्स हैदराबाद को खिताब भी दिला जिता चुके हैं। लेकिन इस बार दिल्ली कैपिटल्स ने वॉर्नर को रिलीज कर दिया है।

ये भी पढ़ें:- पाकिस्तान के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया ने किया नए कप्तान का ऐलान, टी-20 सीरीज में संभालेगा जिम्मेदारी

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो