DC vs CSK Toss Update: दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस जीतकर चुनी बल्लेबाजी, पृथ्वी शॉ को मिला मौका
DC vs CSK Toss Update: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (IPL 2024) के 13वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स का सामना चेन्नई सुपर किंग्स से हो रहा है। विशाखापत्तनम के डॉ वाईएस राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया है। दिल्ली कैपिटल्स की प्लेइंग 11 में 2 बदलाव किए गए हैं। वहीं चेन्नई सुपर किंग्स ने अपनी प्लेइंग 11 में कोई बदलाव नहीं किया है। कुलदीप को कुछ परेशानी थी, ऐसे में पृथ्वी शॉ को मौका मिला है। इसके अलावा रिकी भुई की जगह ईशांत शर्मा को जगह मिली है।
दिल्ली को पहली जीत की तलाश
टूर्नामेंट में दिल्ली कैपिटल्स ने अब तक 2 मैच खेले हैं और कोई भी नहीं जीता है। ऐसे में ऋषभ पंत की कप्तानी वाली टीम को आज पहली जीत की तलाश है। दूसरी ओर रुतुराज गायकवाड़ की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने दोनों मुकाबले जीते हैं। ऐसे में रुतुराज की नजर आज जीत की हैट्रिक लगाने पर है।
CSK का पलड़ा भारी
दोनों टीमों के बीच हेड टू हेड के आंकड़ों पर नजर डालें तो चेन्नई सुपर किंग्स का पलड़ा भारी है। दिल्ली कैपिटल्स और CSK के बीच अब तक 29 मुकाबले खेले गए हैं। इस दौरान चेन्नई ने 19 मैच जीते हैं। साथ ही दिल्ली कैपिटल्स को 10 में जीत मिली है। पिछले सीजन जब दोनों टीमें टकराई थीं तो चेन्नई ने दिल्ली को 77 रन से हराया था।
दोनों टीमों की प्लेइंग 11
चेन्नई सुपर किंग्स: रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), रचिन रवींद्र, अजिंक्य रहाणे, डेरिल मिशेल, रवींद्र जड़ेजा, समीर रिजवी, एमएस धोनी (विकेटकीपर), दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, मथीशा पथिराना, मुस्तफिजुर रहमान
दिल्ली कैपिटल्स: पृथ्वी शॉ, डेविड वार्नर, मिचेल मार्श, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, अक्षर पटेल, सुमित कुमार, एनरिक नॉर्टजे, मुकेश कुमार, ईशांत शर्मा, खलील अहमद।
ये भी पढ़ें: GT Vs SRH: मोहित शर्मा की बेहतरीन गेंदबाजी, 1 चौका तक नहीं लगा पाए हैदराबाद के धुरंधर
ये भी पढ़ें: GT Vs SRH: वॉशिंगटन सुंदर ने बनाया शर्मनाक रिकॉर्ड, IPL में 2 खिलाड़ियों ने ही किया है ऐसा