DC vs GT Playing 11: 1 बदलाव के साथ उतरेगी दिल्ली कैपिटल्स, प्लेऑफ की रेस में बने रहने पर होगी नजर
DC vs GT Playing 11: IPL 2024 के 40वें मुकाबले में बुधवार को दिल्ली कैपिटल्स की भिड़ंत गुजरात टाइटंस से होगी। यह मैच दिल्ली के होम ग्राउंड अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा। इस सीजन दोनों टीमों में दूसरी बार टक्कर हो रही है। 17वें सीजन के 32वें मैच में जब दोनों टीमें भिड़ी थीं तो दिल्ली कैपिटल्स ने गुजरात टाइटंस को 6 विकेट से हराया था। ऐसे में शुभमन गिल के पास पिछल हार का बदला लेने का मौका भी है।
दिल्ली कैपिटल्स कर सकती एक बदलाव
गुजरात टाइटंस अपना पिछला मैच जीतकर आ रही है। ऐसे में टीम विनिंग कॉम्बिनेशन से छेड़छाड़ नहीं करना चाहेगी। पिछले मैच में GT ने पंजाब किंग्स को 3 विकेट से हराया था। दूसरी ओर दिल्ली कैपिटल्स में एक बदलाव देखने को मिल सकता है। चोट के कारण तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा पिछला मैच नहीं खेले थे। उन्होंने कंधे में अकड़न की शिकायत की थी और ऐन मौके पर मैच से बाहर हो गए थे। ऐसे में गुजरात टाइटंस के खिलाफ ईशांत की वापसी हो सकी है। हालांकि, ईशांत की चोट पर अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है।
Tag that special friend who shares the same love for cricket 🫶 pic.twitter.com/qZmNAUlDdz
— Delhi Capitals (@DelhiCapitals) April 23, 2024
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11
गुजरात टाइटंस: रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल (कप्तान), डेविड मिलर, अजमतुल्लाह उमरजई, शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, राशिद खान, रविश्रीनिवासन साई किशोर, नूर अहमद, संदीप वारियर, मोहित शर्मा।
इम्पैक्ट प्लेयर: साई सुदर्शन, शरथ बीआर, मानव सुथार, दर्शन नालकंडे, विजय शंकर।
दिल्ली कैपिटल्स: डेविड वार्नर, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, अभिषेक पोरेल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, अक्षर पटेल, ललित यादव, कुलदीप यादव, एनरिक नॉर्टजे, खलील अहमद, मुकेश कुमार।
इम्पैक्ट प्लेयर: पृथ्वी शॉ, शाई होप, प्रवीण दुबे, रसिख दार सलाम, सुमित कुमार।
ये भी पढ़ें: T20 WC 2024: पूर्व BCCI अध्यक्ष ने विकेटकीपर पर खत्म किया सस्पेंस, बताया कौन खेल सकता है विश्व कप
ये भी पढ़ें: RCB vs KKR: विराट कोहली अभी भी मानते हैं अंपायर ने की गलती, गेंद को बताया ‘अनप्लेबल बीमर!’