DC vs MI Preview: हार्दिक को रखना है प्लेऑफ की उम्मीदों को जिंदा, तो हर हाल में जीतना होगा ये मैच
DC vs MI Preview: IPL 2024 में शनिवार को डबल हेडर मुकाबले खेले जाएंगे। दिन के पहले मैच में और लीग के 43वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स की भिड़ंत मुंबई इंडिंयस से होगी। यह मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा। मुंबई इंडियंस ने टूर्नामेंट में अब तक 8 मैच खेले हैं और 3 में जीत दर्ज की है। 6 अंकों के साथ टीम पॉइंट्स टेबल में 8वें नंबर पर है। हार्दिक पांड्या को अगर प्लेऑफ की रेस में बना रहना है तो उन्हें यह मैच हर हाल में जीतना होगा। दूसरी ओर DC को 9 में से 4 मुकाबलों में जीत मिली है।
जेक फ्रेजर का शानदार प्रदर्शन जारी
दिल्ली कैपिटल्स में डेविड वार्नर घायल हो गए थे, लेकिन ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने ठीक होने के बावजूद जेक फ्रेजर-मैकगर्क के हाथों अपना स्थान खो दिया है। रसिख सलाम पिछले मैच में इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में आए थे और आगे भी इसी भूमिका में रह सकते हैं। पीयूष चावला की जगह रोमारियो शेफर्ड की टीम में वापसी हो सकती है। नेहल वढेरा ने पिछले मैच में अच्छा प्रदर्शन किया था और उनके अपनी जगह बरकरार रखने की संभावना है।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11
दिल्ली कैपिटल्स: पृथ्वी शॉ, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, अभिषेक पोरेल, ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), शाई होप, ट्रिस्टन स्टब्स, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, एनरिक नॉर्टजे, खलील अहमद, मुकेश कुमार। इम्पैक्ट प्लेयर- रसिख सलाम
मुंबई इंडियंस: ईशान किशन (विकेटकीपर), रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), टिम डेविड, नेहल वढेरा, मोहम्मद नबी, गेराल्ड कोएत्ज़ी, रोमारियो शेफर्ड, जसप्रीत बुमराह। इम्पैक्ट प्लेयर- पीयूष चावला
MI का पलड़ा भारी
IPL में दोनों टीमें अब तक दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के बीच अब तक 34 मुकाबले खेले गए हैं। इस दौरान MI ने 19 और DC ने 15 मैच जीते हैं। अरुण जेटली स्टेडियम में दोनों टीमें 11 बार टकराई हैं। इस दौरान MI ने 5 और DC ने 6 मुकाबलों पर कब्जा जमाया है। दिल्ली ने अपने होम ग्राउंड पर कुल 79 मैच खेले हैं और 33 जीते हैं। 44 में उन्हें हार मिली है और 1 मैच टाई-1 बेनतीजा रहा है। वहीं MI ने अरुण जेटली स्टेडियम में 14 मैच खेले हैं और 7 में विजय प्राप्त की है।
ये भी पढ़ें: T20 WC 2024: कैसा होना चाहिए भारत का स्क्वॉड, विश्व कप विजेता खिलाड़ी ने दिए अहम सुझाव
ये भी पढ़ें: T20 WC 2024: इन 5 खिलाड़ियों ने IPL में मचा रखा है कोहराम, विश्व कप का जरूर मिल सकता है टिकट