whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

DC vs SRH: ट्रेविस हेड-अभिषेक शर्मा की तूफानी शुरुआत, हैदराबाद ने रचा इतिहास

हैदराबाद के सलामी बल्लेबाज ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा ने आते ही दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाजों की क्लास लगाई और पावरप्ले में बिना कोई विकेट खोए 125 रन बनाए दिए।
08:17 PM Apr 20, 2024 IST | Rajat Gupta
dc vs srh  ट्रेविस हेड अभिषेक शर्मा की तूफानी शुरुआत  हैदराबाद ने रचा इतिहास
सनराइजर्स हैदराबाद की तूफानी शुरुआत। इमेज क्रेडिट- IPL

DC vs SRH: IPL 2024 के 35वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स का सामना सनराइजर्स हैदराबद से हो रहा है। दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी हैदराबाद की ओर से सलामी बल्लेबाज ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा ने बाउंड्री की झड़ी लगा दी। दोनों ने आते ही दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाजों की क्लास लगाई और पावरप्ले में बिना कोई विकेट खोए 125 रन बनाए दिए। इसके साथ ही SRH ने इतिहास रच दिया।

Advertisement

पावरप्ले में बनाए सर्वाधिक रन

सनराइजर्स हैदराबाद IPL में पावरप्ले में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली टीम बन गई है। इससे पहले यह रिकॉर्ड कोलकाता नाइटराइडर्स के नाम था। 2017 में KKR ने RCB के खिलाफ पावरप्ले में 105 रन बनाए थे। वहीं चेन्नई सुपर किंग्स ने 2014 में पंजाब किंग्स विरुद्ध पावरप्ले में 2 विकेट खोकर 100 रन ठोक दिए थे।

Advertisement

IPL में सर्वाधिक पावरप्ले स्कोर

125/0: SRH vs DC, 2024*
105/0: KKR vs RCB, 2017
100/2: CSK vs PBKS, 2014
90/0: CSK vs MI, 2015
88/1: KKR vs DC, 2024*

Advertisement

हेड ने 16 गेंदों में जड़ी फिफ्टी

हैदराबाद के सलामी बल्लेबाज ट्रेविस हेड ने आते ही बाउंड्री की बारिश कर दी। उन्होंने 16 गेंदों पर फिफ्टी जड़ी। इसके साथ ही वह हैदराबाद की ओर से संयुक्त रूप से सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए। उन्होंने 16 गेंदों पर अपनी फिफ्टी पूरी की। इससे पहले इसी सीजन अभिषेक शर्मा ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ 16 गेंदों पर फिफ्टी जमाई थी।

SRH के लिए सबसे तेज IPL फिफ्टी

16 गेंद: अभिषेक शर्मा vs MI, हैदराबाद, 2024
16 गेंद: ट्रेविस हेड vs DC, दिल्ली, आज*
18 गेंद: ट्रेविस हेड vs MI, हैदराबाद, 2024
20 गेंद: डेविड वार्नर vs CSK, हैदराबाद, 2015
20 गेंद: डेविड वार्नर vs KKR, हैदराबाद, 2017

IPL में पहले 10 ओवर के बाद सर्वोच्च स्कोर

158/4: SRH vs DC, दिल्ली, आज*
148/2: SRH vs MI, हैदराबाद, 2024
141/2: MI vs SRH, हैदराबाद, 2024
135/1: KKR vs DC, वाइजैक, 2024

ये भी पढ़ें: T20 World Cup 2024: खिलाड़ियों की चोट ने बढ़ाई 7 देशों की टेंशन, जानें कौन-कौन से प्लेयर हैं इंजर्ड

ये भी पढ़ें: T20 WC 2024: IPL में शानदार प्रदर्शन, फिर भी इन 5 खिलाड़ियों को विश्व कप में नहीं मिलेगा मौका

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो