DC Retention List: पंत का छूटा साथ, युवा खिलाड़ी की लग गई लॉटरी, रिटेंशन, इन 4 प्लेयर्स पर मेहरबान हुई दिल्ली कैपिटल्स
Delhi Capitals Retention List: आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन से पहले सभी टीमों की रिटेंशन लिस्ट सामने आ चुकी है। दिल्ली कैपिटल्स ने हर किसी को चौंकाते हुए पिछले सीजन तक टीम की कप्तानी करने वाले ऋषभ पंत को रिलीज कर दिया है। दिल्ली ने ऑक्शन से पहले चार खिलाड़ियों को रिटेन किया है, जिसमें टीम ने सबसे बड़ा दांव अक्षर पटेल पर खेला है। गौरतलब है कि लास्ट तीन सीजन से दिल्ली प्लेऑफ का टिकट कटाने में नाकाम रही है और टीम का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है।
ऋषभ पंत को किया रिलीज
रिटेंशन लिस्ट के सामने आने से पहले ऐसी रिपोर्ट्स थीं कि ऋषभ पंत और दिल्ली कैपिटल्स का साथ छूट सकता है। दिल्ली की रिटेंशन लिस्ट सामने आने के बाद यह बात एकदम सही साबित हुई। लंबे समय से दिल्ली कैपिटल्स की जान बने हुए पंत को इस बार टीम ने रिटेन नहीं करने का फैसला लिया। पंत की कैप्टेंसी में टीम का प्रदर्शन पिछले सीजन कुछ खास नहीं रहा था।
Delhi Capitals let go their best player of last season Jake Fraser McGurk 💀
Only franchise who doesn't want a batter who would give them a 60+ score in Powerplays pic.twitter.com/NgI4lBMJW4
— Dinda Academy (@academy_dinda) October 31, 2024
अक्षर पटेल पहली पसंद
दिल्ली कैपिटल्स की टॉप रिटेंशन अक्षर पटेल रहे हैं। टीम ने अक्षर को 16.5 करोड़ रुपये खर्च करते हुए रिटेन किया है। दिल्ली की ओर से खेलते हुए पिछले दो सीजन से अक्षर का प्रदर्शन कमाल का रहा है। गेंद के साथ-साथ अक्षर ने बल्ले से भी खूब धमाल मचाया है। यही वजह है कि वह टीम की पहली पसंद बने हैं।
कुलदीप-स्टब्स पर दिखाया भरोसा
अक्षर पटेल के साथ-साथ दिल्ली कैपिटल्स ने विस्फोटक बल्लेबाज ट्रिस्टन स्टब्स और कुलदीप यादव को भी रिटेन किया है। दिल्ली ने कुलदीप को 13.25 करोड़ रुपये में रिटेन किया है, तो स्टब्स के लिए टीम ने 10 करोड़ रुपये खर्च किए हैं। स्टब्स ने आईपीएल 2024 में दिल्ली के लिए कुछ दमदार पारियां खेली थीं और वह इंटरनेशनल क्रिकेट में भी इस समय अच्छी फॉर्म से गुजर रहे हैं।
अभिषेक पोरेल की लगी लॉटरी
साल 2023 में दिल्ली कैपिटल्स की ओर से अपना आईपीएल डेब्यू करने वाले अभिषेक पोरेल की इस बार लॉटरी लगी है। दिल्ली ने अभिषेक को 4 करोड़ रुपये में रिटेन किया है। पिछले सीजन विकेटकीपर बल्लेबाज ने 159.51 के स्ट्राइक रेट से खेलते हुए 14 मैचों में 327 रन ठोके थे।
दिल्ली के पर्स में मोटी रकम बाकी
दिल्ली कैपिटल्स ने चार खिलाड़ियों को रिटेन के लिए 43.75 करोड़ रुपये खर्च किए हैं। टीम मेगा ऑक्शन में 76.25 करोड़ के पर्स के साथ उतरेगी। दिल्ली ने खिलाड़ियों को रिटेन करते हुए अपने बजट का खासा ख्याल रखा है।