AUS vs IND: पर्थ टेस्ट से पहले युवा बल्लेबाज की हुई टीम इंडिया में एंट्री, यश दयाल को भी जगह
Devdutt Padikkal IND vs AUS: बॉर्डर-गावस्कर सीरीज की शुरुआत से पहले टीम इंडिया ने बड़ी चाल चली है। पर्थ टेस्ट से पहले भारतीय खेमे में युवा बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल की एंट्री हुई है। इंडिया-ए टीम का हिस्सा रहे पडिक्कल को पहले ऑस्ट्रेलिया में ही रुकने का फरमान जारी हुआ था। हालांकि, ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, अब बाएं हाथ के बल्लेबाज को भारत के स्क्वॉड में शामिल कर लिया है। पडिक्कल के साथ-साथ यश दयाल को भी ट्रैवलिंग रिजर्व खिलाड़ी के तौर पर टीम से जोड़ा गया है।
पडिक्कल की टीम में एंट्री
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पर्थ में होने वाले टेस्ट मैच से पहले टीम इंडिया ने देवदत्त पडिक्कल को मुख्य स्क्वॉड में शामिल कर लिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पडिक्कल को इंडिया-ए के अनौपचारिक टेस्ट मैच के बाद ऑस्ट्रेलिया में ही रुकने के लिए कहा गया था, लेकिन अब उन्हें स्क्वॉड में जगह मिल गई है। बता दें कि रोहित शर्मा दूसरी बात पिता बनने की वजह से पर्थ टेस्ट में टीम इंडिया का हिस्सा नहीं होंगे। वहीं, शुभमन गिल भी इंजरी की वजह से सीरीज का पहला टेस्ट मैच मिस करने वाले हैं। यही वजह है कि पडिक्कल को टीम में शामिल किया गया है। अब देखना दिलचस्प होगा कि पडिक्कल को प्लेइंग इलेवन में मौका मिलता है या नहीं।
ऑस्ट्रेलिया-ए के खिलाफ जमाया था रंग
देवदत्त पडिक्कल का प्रदर्शन इंडिया-ए की ओर से खेलते हुए दमदार रहा था। ऑस्ट्रेलिया-ए के खिलाफ अनौपचारिक टेस्ट में पडिक्कल का बल्ला जमकर बोला था और उन्होंने पहली पारी में 36, तो दूसरी इनिंग में 88 रन की दमदार पारी खेली थी। बाएं हाथ के बल्लेबाज की शानदार हालिया फॉर्म को देखते हुए ही उन्हें मुख्य टीम में जगह मिली है। पडिक्कल ने भारत के लिए अब तक सिर्फ एक ही टेस्ट मैच खेला है। इंग्लैंड के खिलाफ धर्मशाला में पडिक्कल ने अपना टेस्ट डेब्यू किया था। इस मुकाबले में युवा बल्लेबाज ने 65 रन की दमदार पारी खेली थी।
यश दयाल को मिली जगह
यश दयाल को बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के लिए ट्रैवलिंग रिजर्व खिलाड़ी के तौर पर टीम से जोड़ा गया है। नवदीप सैनी, मुकेश कुमार, खलील अहमद के बाद बतौर रिजर्व प्लेयर टीम में शामिल होने वाले यश चौथे खिलाड़ी हैं।