ENG vs NZ: तीसरे टेस्ट से अचानक बाहर हुआ ये दिग्गज बल्लेबाज, बोर्ड ने किया रिप्लेसमेंट का ऐलान
ENG vs NZ: न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की टेस्ट खेली जा रही है। इस सीरीज में इंग्लैंड ने शुरुआती दो मैच जीतकर सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली है। इस सीरीज का तीसरा मैच 14 दिसंबर को होगा। कीवी टीम की नजर इस मैच को जीतकर सम्मान बचाने की होगी। हालांकि इस मैच में से पहले ही कीवी टीम को एक बड़ा झटका लगा है। टीम के स्टार बल्लेबाज डेवोन कॉन्वे तीसरे टेस्ट से बाहर हो गए हैं। बोर्ड ने उनके रिप्लेसमेंट का भी ऐलान कर दिया है।
नहीं रहा था अच्छा प्रदर्शन
इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में डेवोन कॉन्वे से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद थी, लेकिन उनके बल्ले से कोई भी बड़ी पारी नहीं निकली। उन्होंने चार पारियों में सिर्फ 21 रन बनाए थे। अब वो तीसरे टेस्ट में मैच खेलते हुए नजर नहीं आएंगे। डेवोन कॉन्वे जल्द ही पिता बनने वाले हैं। इस वजह से वो तीसरे टेस्ट मैच से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह पर मार्क चैपमैन को शामिल किया गया है।
Squad News | Devon Conway will miss the third Tegel Test against England as he awaits the birth of his first child in Wellington this week. #NZvENGhttps://t.co/TqtneR7SrH
— BLACKCAPS (@BLACKCAPS) December 8, 2024
कोच गैरी स्टीड ने कही ये बात
डेवोन कॉन्वे के तीसरे टेस्ट मैच में ना खेलने पर कोच गैरी स्टीड ने कहा कि ऐसे हालात में परिवार पहले आता है। हम सभी डेवोन और उनकी पत्नी किम के लिए उत्साहित हैं। मार्क चैपमैन हाल में ही भारत के खिलाफ दौरे में टीम का हिस्सा थे। इसके अलावा वो इस समय शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। उन्होंने प्लंकेट शील्ड में 276 रन बनाए हैं और वो अच्छी लय में नजर आ रहे हैं। ऐसे में उनके लिए यह सबसे अच्छा समय है।
Devon Conway will miss New Zealand's third and final Test against England this week ahead of the birth of his first child #NZvENG pic.twitter.com/k917E3rD58
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) December 9, 2024
टेस्ट मैच में नहीं किया है डेब्यू
न्यूजीलैंड के लिए मार्क चैपमैन ने अभी तक टेस्ट में डेब्यू नहीं किया है। वो न्यूजीलैंड के लिए वनडे और टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट खेल चुके हैं। उन्होंने अभी तक 26 वनडे मैचों में कुल 564 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने दो शतक और एक अर्धशतक भी बनाया है। वहीं, 8 टी20 इंटरनेशनल मैचों में उनके नाम पर 1551 रन दर्ज हैं।