NZ vs ENG: हार के बाद न्यूजीलैंड टीम में फेरबदल, तीसरे टेस्ट को मिस करेगा यह स्टार खिलाड़ी
Devon Conway ENG vs NZ: इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में 2-0 से पिछड़ रही न्यूजीलैंड टीम को एक और बड़ा झटका लगा है। टीम के स्टार सलामी बल्लेबाज डेवोन कॉनवे सीरीज के आखिरी टेस्ट मैच में खेलते हुए दिखाई नहीं देंगे। कॉनवे जल्द ही पिता बनने वाले हैं और इसी वजह से वह तीसरे टेस्ट को मिस करेंगे। कॉनवे की जगह पर कीवी टीम में मार्क चैपमैन की एंट्री हुई है, जो सीरीज का आखिरी टेस्ट खेलेंगे। दूसरे टेस्ट में न्यूजीलैंड को इंग्लिश टीम के हाथों 323 रन से बड़ी हार का मुंह देखना पड़ा था।
डेवोन कॉनवे हुए बाहर
टेस्ट सीरीज पहले ही गंवा चुकी न्यूजीलैंड टीम के लिए एक और बुरी खबर सामने आई है। टीम के सलामी बल्लेबाज डेवोन कॉनवे सीरीज का लास्ट मैच खेलते हुए दिखाई नहीं देंगे। कॉनवे की वाइफ जल्द ही अपने पहले बच्चे को जन्म देने वाली हैं, जिसके चलते कीवी ओपनर तीसरे टेस्ट को मिस करेगा। कॉनवे की जगह पर न्यूजीलैंड टीम में मार्क चैपमैन की एंट्री हुई है। हालांकि, दूसरे टेस्ट में कॉनवे का बल्ला पूरी तरह से खामोश रहा था और वह दोनों ही पारियों में सस्ते में पवेलियन लौटे थे। पहली इनिंग में कॉनवे के बल्ले से सिर्फ 11 रन निकले थे, तो दूसरी पारी में वह अपना खाता तक नहीं खोल सके थे।
Squad News | Devon Conway will miss the third Tegel Test against England as he awaits the birth of his first child in Wellington this week. #NZvENGhttps://t.co/TqtneR7SrH
— BLACKCAPS (@BLACKCAPS) December 8, 2024
न्यूजीलैंड का हाल बेहाल
अपने ही घर में इंग्लैंड के खिलाफ खेली जा रही टेस्ट सीरीज में कीवी टीम का हाल बेहाल है। टीम को पहले टेस्ट में 8 विकेट से हार का मुंह देखना पड़ा था। वहीं, दूसरे टेस्ट में भी टीम खेल के तीनों ही विभागों में बुरी तरह से फ्लॉप रही। इंग्लैंड ने दूसरे टेस्ट को 323 रनों से अपने नाम किया। इंग्लिश गेंदबाजों के आगे कीवी बैटिंग ऑर्डर दोनों ही पारियों में ताश के पत्तों की तरह बिखर गया था। पहली इनिंग में पूरी टीम सिर्फ 125 रन बनाकर ढेर हो गई थी, जबकि दूसरी पारी में कीवी टीम बड़ी मुश्किल से 259 रन तक पहुंच सकी थी। टीम की ओर से दूसरी पारी में टॉम ब्लंडेल ही अकेले लड़ाई लड़ते हुए दिखाई दिए थे और उन्होंने शतकीय पारी खेली थी। हालांकि, उन्हें दूसरे छोर से बाकी बल्लेबाजों का साथ नहीं मिल सका था।