सरफराज खान के आउट होने पर रोहित शर्मा हंसे या रोए? रिएक्शन हुआ वायरल
Rohit Sharma: भारतीय टीम ने 1 दिसंबर को ऑस्ट्रेलिया प्रधानमंत्री एकादश के खिलाफ 2 दिवसीय टेस्ट मैच खेला। हालांकि बारिश के कारण पहले दिन का खेल धुल गया था। इस वजह से दूसरे दिन 46 ओवर का मुकाबला खेला गया। भारत ने इस मैच में शानदार जीत हासिल की और 6 विकेट से विरोधी टीम को हरा दिया। मैच के दौरान रोहित शर्मा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसमें रोहित ने सरफराज खान के आउट होने पर रिएक्शन दिया है। हालांकि रोहित, सरफराज के आउट होने के बाद हंस रहे थे या फिर रो रहे थे? इसका जवाब कमेंटेटर ने दिया है।
रोहित शर्मा का रिएक्शन वायरल
भारत ने ये मुकाबला 46 ओवर से पहले ही जीत लिया। लेकिन अभ्यास मैच की वजह से भारत ने जीत के बाद भी बल्लेबाजी जारी रखी। हालांकि इस दौरान सरफराज खान विकेटकीपर को कैच थमा बैठे और आउट हो गए। ये देखकर रोहित शर्मा ने अपना मुंह नीचे किया। रोहित का रिएक्शन वायरल हो गया। कमेंटेटर रोहित शर्मा के रिएक्शन पर मुस्कुरा रहे थे और कह रहे थे कि रोहित हंस रहे हैं या फिर रो रहे हैं? कमेंटेटर ने बाद में कहा कि रोहित शायद हंस रहे हैं। सरफराज खान अंत तक नाबाद नहीं रह सके। उन्होंने 4 गेंदों में 1 रन ही बनाया।
भारत ने जीता मुकाबला
पीएम इलेवन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 43.2 ओवर में 240/10 रन बनाए थे। भारत की ओर से तेज गेंदबाज हार्षित राणा ने कमाल कर दिया। हर्षित ने 4 विकेट लेकर पीएम इलेवन के बल्लेबाजों के होश उड़ा दिए। खास बात ये रही कि इस गेंदबाज ने अपनी 6 गेंदों में ही 4 विकेट झटके थे। उनके अलावा मोहम्मद सिराज को 1 सफलता मिली। वहीं आकाशदीप को भी 2 विकेट मिले।
लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने 6 विकेट से मुकाबला जीत लिया। भारत की ओर से यशस्वी जायसवाल ने 45 रन बनाए। जबकि केएल राहुल ने भी 44 गेंद में 27 रनों का योगदान दिया। इसके अलावा शुभमन गिल ने 50 रनों की पारी खेली। जबकि नितीश कुमार रेड्डी ने 42 और वाशिंगटन सुंदर ने भी 42 रनों का योगदान दिया। भारत ने 46 ओवर तक बल्लेबाजी करते हुए 275/5 रन बनाए थे।
यह भी पढ़ें: पर्थ की हार नहीं पचा पा रहे कंगारू! कैनबरा में खुली पोल, बारिश में भीगने को मजबूर भारतीय खिलाड़ी