कब हुई क्रिकेट में चीयरलीडर्स की एंट्री, जानें कितनी होती है इनकी कमाई
Cricket Match Cheerleaders: क्रिकेट के दर्शकों को क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट टी20 ने बहुत कुछ दिया है। कम समय में खत्म हो जाने वाले इस मैच में दर्शकों को खूब लंबे-लंबे छक्के-चौके देखने को मिलते हैं। इस क्रिकेट को लोकप्रिय बनाने में इंडियन प्रीमियर लीग का भी बेहद अहम रोल रहा है। क्रिकेट के इस फॉर्मेट ने दुनिया भर के लोगों पर रोमांच का ऐसा असर डाला है कि हर कोई इस फॉर्मेट का दीवाना हो गया है। यही वजह है कि आज के समय में इंटरनेशनल टी20 क्रिकेट खेलने वाले देशों की संख्या 100 से अधिक है। क्रिकेट के इस फॉर्मेट में खिलाड़ियों और दर्शकों के बीच चीयरलीडर्स भी रोमांच पैदा करती हैं। ये चीयरलीडर्स पूरे मैच में खिलाड़ियों और फैंस का उत्साह बढ़ाती हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं इन चीयरलीडर्स की क्रिकेट के मैदान पर कब एंट्री हुई थी और ये कौन होती हैं।
कब हुई थी चीयरलीडर्स की शुरुआत
इस प्रोफेशन का जन्म अमेरिका में हुआ था। आज भी इस पेशे में सबसे ज्यादा अमेरिका और ब्रिटेन की लड़कियां ही अपना करिअर बना रही हैं। इसका कारण है इनका प्रोफेशनल अंदाज और अपने काम के साथ-साथ गुड लुकिंग दिखना भी। चीयरलीडर्स की शुरुआत सबसे पहले अमेरिका के मिनसोटा यूनिवर्सिटी में 1898 में एक फुटबॉल मैच के दौरान हुआ था। इसमें चीयरलीडर्स महिलाएं नहीं बल्कि पुरुष थे। वर्ष 1923 तक इस प्रोफेशन का हिस्सा सिर्फ लड़के ही हुआ करते थे, लेकिन जब इसकी मांग बढ़ने लगी तो इसमें महिलाएं भी रूचि लेने लगी और इस प्रोफेशन को अपने करिअर के रूप में देखने लगीं।
क्रिकेट में कब हुई चीयरलीडर्स की एंट्री
क्रिकेट के मैदान पर चीयरलीडर्स की सबसे पहली एंट्री 2007 में हुई थी। साउथ अफ्रीका में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप में सबसे पहले इन्हें मैदान पर जगह दी गई। इसके बाद आईपीएल में भी इनकी एंट्री हो गई। अब कई लीग में चीयरलीडर्स दर्शकों का उत्साह बढ़ाती हुई नजर आती हैं।
ये भी पढ़ें:- BCCI ने IPL 2025 में रिटेंशन नियम पर लगाई मुहर, इस बार हो गए 6 बड़े बदलाव
कहां से आती हैं ये चीयरलीडर्स
आईपीएल में अधिकतर चीयरलीडर्स अमेरिका, ब्रिटेन, मेक्सिको, फ्रांस, ब्राजील, यूक्रेन और साउथ अफ्रीका से बुलाई जाती हैं। इसके साथ ही भारतीय लड़कियां भी इस फील्ड में आगे आ रही हैं। ये लड़कियां अधिकतर मॉडलिंग के क्षेत्र से आती हैं।
चीयरलीडर्स की खूब होती है कमाई
क्रिकेट के मैदान पर दर्शकों का मनोरंजन करने वाली इन चीयरलीडर्स की सैलरी भी दी जाती है। इन्हें महीने के हिसाब से नहीं बल्कि हर मैच के हिसाब से पैसा दिया जाता है। एक मैच में इन्हें करीब 20 से 30 हजार रुपये दिए जाते हैं। हालांकि, ये टीमों के मैनेजमेंट पर भी निर्भरत करता है। इसके अलावा अगर चीयरलीडर्स जिस टीम को सपोर्ट कर रही हैं वो टीम खिताब जीतती है तो फिर उन्हें इनाम के तौर पर पैसे मिलते हैं। इसके अलावा ये चीयरलीडर्स पार्टी और फोटोशूट के लिए भी अच्छा पैसा चार्ज करती हैं।
ये भी पढ़ें:- IND vs BAN T20 Squad: इंतजार हुआ खत्म, 3 साल बाद स्टार खिलाड़ी को मिला टीम इंडिया में मौका
ये भी पढ़ें:- IPL 2025: अब खिलाड़ियों पर भारी पड़ेगी ये गलती, ले जाएगी बैन की तरफ