Duleep Trophy: पहले चटकाए 9 विकेट, फिर कूट डाले ताबड़तोड़ छक्के, टीम इंडिया में दावेदारी ठोकने वाले आकाश दीप कौन?
Duleep Trophy 2024: भारत के घरेलू टूर्नामेंट दलीप ट्रॉफी की शुरुआत गई है। इस टूर्नामेंट में एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में इंडिया ए और इंडिया बी के बीच मैच खेला गया। इस मैच में इंडिया ए के तेज गेंदबाज आकाश दीप ने शानदार प्रदर्शन किया। इंडिया बी के खिलाफ उन्होंने 9 विकेट हासिल किए। इसके अलावा उन्होंने चौथी पारी में अपने बल्ले से भी दम दिखाया।
मैच में लिए 9 विकेट
इंडिया बी की दूसरी पारी में आकाश दीप ने पहली पारी में शतक लगाने वाले मुशीर खान को आउट किया। वो दूसरी पारी में बिना खाता खोले आउट हो गए। इसके बाद आकाश दीप ने कप्तान अभिमन्यु ईश्वरन को अपना शिकार बनाया। इसके बाद उन्होंने वॉशिंगटन सुंदर और साई किशोर का भी विकेट हासिल किया। इसके बाद नवदीप सैनी को आउट करके अपने 5 विकेट पूरे किए। उन्होंने दूसरी पारी में 14 ओवर में 56 रन देकर 5 विकेट लिए।
Four wickets in the first innings 🆚️ India B ✅️
Five-wicket haul in the second innings 🆚️ India B ✅️Akash Deep is making his mark in the red ball cricket 🔥
📷: JioCinema #AkashDeep #India #DuleepTrophy #CricketTwitter pic.twitter.com/KTs65r28ct
— InsideSport (@InsideSportIND) September 8, 2024
इससे पहले उन्होंने पहली पारी में 4 विकेट हासिल किए थे। पहली पारी में उन्होंने लगातार गेंदों पर ऋषभ पंत और नितीश रेड्डी को अपना शिकार बनाया है। इसके बाद उन्होंने नवदीप सैनी और यश दयाल को आउट किया था। इस तरह से उन्होंने इस मैच में 9 विकेट हासिल। अपने इस प्रदर्शन के साथ ही उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए अपनी दावेदारी पेश कर दी है।
The bowling action reminds of Mohammad Shami #AkashDeep is the next big thing in India's bowling department pic.twitter.com/diZa4RdXhE
— Abhinav Rajput (@Abhinavrt) September 5, 2024
बल्ले से भी दिखाया दम
इस मैच में आकाश दीप ने बल्ले से भी धमाल मचाया है। उन्होंने 42 गेंदों में 43 रन की पारी खेली। अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने 3 चौके और 4 छक्के लगे। उन्होंने पहली पारी में भी 11 रन बनाए थे।