UP T20 League 2024 के दौरान रिंकू सिंह के लिए आई बड़ी खुशखबरी, इस टीम में हुए शामिल
Duleep Trophy 2024 Rinku Singh: टीम इंडिया के विस्फोटक बल्लेबाज रिंकू सिंह इन दिनों यूपी टी20 लीग 2024 में धमाल मचा रहे हैं। इस टूर्नामेंट में रिंकू मेरठ मावेरिक्स टीम की कप्तानी करते हुए दिखाई दे रहे हैं। कप्तानी के साथ-साथ अभी तक रिंकू का बल्लेबाजी में भी कमाल का प्रदर्शन देखने को मिला है। इस बीच रिंकू सिंह के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है। अब रिंकू इस टीम की तरफ से खेलते हुए दिखाई देने वाले हैं।
दलीप ट्रॉफी 2024 में होगी रिंकू की एंट्री
इन दिनों भारत में दलीप ट्रॉफी 2024 टूर्नामेंट खेला जा रहा है। जिसमें कई युवा खिलाड़ी अपना दमखम दिखा रहे हैं। अभी तक टूर्नामेंट में दो मैच खेले जा चुके हैं। वहीं अब रिपोर्ट सामने आ रही है कि रिंकू को दलीप ट्रॉफी खेलने के लिए बुलावा आया है। जब दलीप ट्रॉफी के लिए सभी चार टीमों के स्क्वाड का ऐलान हुआ था उस वक्त रिंकू किसी भी टीम का हिस्सा नहीं थे। अब दलीप ट्रॉफी में खेलने की जानकारी खुद इस विस्फोटक बल्लेबाज ने दी है।
Rinku Singh will be joining the India B squad for the Duleep Trophy 2024.
We all know why Lord Rinku was not called when Yash Dayal was playing.pic.twitter.com/wowJrtzUmR
— Sujeet Suman (@sujeetsuman1991) September 9, 2024
ये भी पढ़ें:- IPL 2025 की नीलामी में इन 3 खिलाड़ियों पर बरसेगा पैसा, DPL में दमदार रहा प्रदर्शन
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार रिंकू सिंह दलीप ट्रॉफी में खेलने का बुलावा पाकर बेहद खुश है। उनका कहना है कि मेरी कड़ी मेहनत रंग लाई है। जब टीमों का चयन हुआ था तब रिंकू का सिलेक्शन नहीं हुआ था, जिससे बल्लेबाज निराश भी था। लेकिन अब रिंकू सिंह दलीप ट्रॉफी में खेलने को लेकर काफी उत्साहित दिख रहे हैं। रिपोर्ट के अनुसार दलीप ट्रॉफी में रिंकू सिंह को इंडिया बी ने अपनी टीम का हिस्सा बनाया है।
Rinku Singh को नहीं है ज्यादा पैसे का लालच, KKR में 55 lakh मिलने पर भी खुश है Rinku #rinkusingh #IPL2025 #KKR #teamindia #News24 pic.twitter.com/cy4ONI8dY6
— News24 Sports (@news24sportss) September 5, 2024
प्लेऑफ में पहुंची रिंकू की टीम!
यूपी टी20 लीग 2024 में रिंकू सिंह की टीम कमाल प्रदर्शन कर रही है। फिलहाल प्वाइंट टेबल में रिंकू की टीम मेरठ मावेरिक्स पहले पायदान पर बनी हुई है और उसका प्लेऑफ में जाना तय है। 10 में से रिंकू की टीम ने 8 मैच जीते हैं।
ये भी पढ़ें:- IND vs BAN: 3 भारतीय क्रिकेटरों को फिर नहीं मिला मौका, क्या टीम इंडिया के दरवाजे हमेशा के लिए हो गए बंद?