whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

Duleep Trophy 2024: सुरक्षा में भारी चूक! बैरिकेड कूदकर रुतुराज गायकवाड़ के पास पहुंचा शख्स

Duleep Trophy 2024: दलीप ट्रॉफी में इंडिया सी और इंडिया डी के बीच मुकाबला अनंतपुर में खेला जा रहा है। मैच के दौरान इंडिया सी के कप्तान रुतुराज गायकवाड़ की सुरक्षा में चूक का मामला सामने आया है।
01:35 PM Sep 06, 2024 IST | Vishal Pundir
duleep trophy 2024  सुरक्षा में भारी चूक  बैरिकेड कूदकर रुतुराज गायकवाड़ के पास पहुंचा शख्स
ruturaj gaikwad

Duleep Trophy 2024: दलीप ट्रॉफी में इंडिया सी और इंडिया डी के मैच के दौरान सुरक्षा में चूक का मामला सामने आया है। दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला अनंतपुर में खेला जा रहा है। इंडिया डी की बल्लेबाजी के दौरान जब इंडिया सी के कप्तान रुतुराज गायकवाड़ मैदान पर फील्डिंग कर रहे थे तब एक शख्स बैरिकेड कूदकर उनके पास आ गया। हालांकि वो रुतुराज का फैन था और कप्तान के पैर छूने आया था। जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है।

Advertisement

रुतुराज गायकवाड़ के पैर छूने पहुंचा फैन

अनंतपुर के रूरल डेवलपमेंट ट्रस्ट स्टेडियम में एक फैन इंडिया सी के कप्तान रुतुराज गायकवाड़ के पैर छूने के लिए स्टैंड से भागा। हालांकि इस फैन ने किसी को नुकसान नहीं पहुंचाया, लेकिन इससे सुरक्षा पर सवाल जरूर उठते हैं। रुतुराज गायकवाड़ लोकप्रिय और प्रतिभाशाली खिलाड़ियों में से एक हैं, दुनियाभर में उनकी काफी फैन फॉलोइंग भी है। वह दुनिया की दूसरी सबसे मशहूर क्रिकेट फ्रेंचाइजी चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान हैं।

Advertisement

ये भी पढ़ें:- बांग्लादेश टेस्ट सीरीज में बुमराह-शमी की कमी को पूरा कर सकता है ये घातक गेंदबाज, दलीप ट्रॉफी में दिखाया दम

Advertisement

हालांकि ये पहली बार नहीं है जब ऐसे मैदान पर फैन अपने पसंदीदा खिलाड़ी से गले मिलने और पैर पकड़ने पहुंचा हो। इससे पहले कई बार ऐसी घटनाएं सामने निकलकर आ चुकी है। विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे खिलाड़ियों के साथ भी ऐसा हो चुका है।

पहले दिन फ्लॉप हुए गायकवाड़

पहले दिन इंडिया सी के कप्तान रुतुराज गायकवाड़ का फ्लॉप शो देखने को मिला था। टीम के लिए ओपनिंग करते हुए गायकवाड़ दलीप ट्रॉफी के पहले ही दिन 5 रन बनाकर आउट हो गए थे। हर्षित राणा ने गायकवाड़ को पवेलियन का रास्ता दिखाया था। अब आगे टीम को उनसे अच्छे प्रदर्शन करने की उम्मीद होगी।

ये भी पढ़ें:- Video: UP T20 League में कांटेदार हुई प्लेऑफ की जंग, 4 टीमों में छिड़ी लड़ाई

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो