'ड्यूटी के बाद रोज प्रैक्टिस...', सरफराज खान के छोटे भाई के फैन हुए सूर्यकुमार यादव
Duleep Trophy 2024: दलीप ट्रॉफी 2024 की शुरुआत हो चुकी है। बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में इंडिया ए और इंडिया बी के बीच मुकबला खेला जा रहा है। इंडिया बी की कमान अभिमन्यु ईश्वरन के हाथों में हैं। उन्ही की कप्तानी में सरफराज खान और मुशीर खान खेल रहे हैं। सरफराज, मुशीर के बड़े भाई हैं। लगातार घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन कर रहे मुशीर खान ने एक बार फिर से अपनी क्लास दिखाई है। उन्होंने इंडिया ए के खिलाफ शानदार शतक बना दिया है इस मैच में इंडिया ए के कप्तान शुभमन गिल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। उनकी इस पारी से टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव भी प्रभावित हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर तारीफ की है।
सूर्यकुमार यादव ने की तारीफ
सूर्यकुमार यादव ने सोशल मीडिया पर दलीप ट्रॉफी के मैच की फोटो शेयर की है। इस फोटो में मुशीर खान नजर आ रहे हैं। इस फोटो को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा,' मुशीर खान शानदार पारी! नवदीप सैनी ने अच्छा सहयोग किया। ड्यूटी के बाद रोज प्रैक्टिस, जितनी ड्यूटी उतनी प्रैक्टिस।'
Suryakumar Yadav's Instagram story for Musheer Khan. 🌟 pic.twitter.com/A9WQHjYNNk
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) September 5, 2024
ये भी पढ़ें:- दलीप ट्रॉफी 2024 के बाद 3 खिलाड़ियों की हो सकती है टेस्ट टीम में एंट्री, सेलेक्टर्स की रहेंगी नजरें
मुश्किल हालात में टीम को संभाला
पहले बल्लेबाजी करते उतरी इंडिया बी ने 33 रन पर अपना पहला विकेट खोया था। इसके बाद मुशीर खान बल्लेबाजी करने आए थे। हालांकि दूसरे छोर पर कोई बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सका और टीम ने 94 के स्कोर तक अपने 7 विकेट खो दिए थे। इसके बाद मुशीर ने सैनी के साथ शतकीय साझेदारी कर टीम के स्कोर 200 पार पहुंचाया। उन्होंने 205 गेंदों में शतक बनाया।
HUNDRED FOR MUSHEER KHAN...!!!!
- What a knock from the 19 year old against the Big Boys, India B were 94 for 7 and then Musheer smashed an unbelievable hundred, A knock to remember on his Debut at Chinnaswamy 🔥 pic.twitter.com/YimTyGqciJ
— Johns. (@CricCrazyJohns) September 5, 2024
बेहद शानदार रहा है करियर
अगर मुशीर के फर्स्ट क्लास करियर की बता करें तो उनका रिकॉर्ड बेहद शानदार रहा है। उन्होंने 7 मैचों की 11 पारियों में लगभग 60 एवरेज से 634 रन बनाए हैं। अगर उनके डेब्यू मैच की बात करें तो इसमें वो फेल हो गए थे। उनका डेब्यू सौराष्ट्र के खिलाफ कुछ खास नहीं था। उन्होंने इस मैच में 12 और 23 रन बनाए थे।
Musheer Khan brings up his 💯 🙌
A special celebration and a special appreciation from brother Sarfaraz Khan 👏#DuleepTrophy | @IDFCFIRSTBank
Follow the match ▶️ https://t.co/eQyu38Erb1 pic.twitter.com/92lj578cAs
— BCCI Domestic (@BCCIdomestic) September 5, 2024
ये भी पढ़ें:- क्रिकेट का काला इतिहास: मैच के दौरान मैदान पर गई 17 क्रिकेटरों की जान, एक भारतीय भी शामिल