whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.

Duleep Trophy: टेप लगी जर्सी पहनकर क्यों उतरे शुभमन गिल? क्या हो सकती है वजह

Shubman Gill Taped Up Jersey: टीम इंडिया के स्टार शुभमन गिल दलीप ट्रॉफी में नजर आ रहे हैं। वह टीम-A की कप्तानी करते दिख रहे हैं। इस दौरान उनकी टेप लगी जर्सी ने फैंस का ध्यान खींचा।
08:18 PM Sep 05, 2024 IST | Pushpendra Sharma
duleep trophy  टेप लगी जर्सी पहनकर क्यों उतरे शुभमन गिल  क्या हो सकती है वजह
Shubman Gill

Shubman Gill Taped Up Jersey: दलीप ट्रॉफी की शुरुआत हो चुकी है। जिसमें कई स्टार खिलाड़ी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते नजर आ रहे हैं। टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल भारत के इस घरेलू टूर्नामेंट में टीम-A की कप्तानी कर रहे हैं। गिल बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में कप्तानी करने उतरे तो उनकी जर्सी ने लोगों का ध्यान खींच लिया। दरअसल, उनकी जर्सी पर पीठ की ओर बड़ा सा टेप लगा हुआ था। आखिर गिल टेप लगी जर्सी पहनकर क्यों उतरे? फैंस इसे लेकर सवाल पूछ रहे हैं।

क्या गिल ने उधार ली जर्सी?

गिल ने टेप लगी जर्सी क्यों पहनी, इसका कोई कारण सामने नहीं आया है, लेकिन ये अनुमान लगाया जा रहा है कि ये शायद किसी और खिलाड़ी की जर्सी थी। जिस पर उसका नंबर लिखा होगा। गिल की जर्सी का नंबर 77 है। हो सकता है कि गिल को जर्सी नहीं मिलने पर उन्होंने दूसरे खिलाड़ी की जर्सी उधार ली होगी। बता दें कि गिल को नंबर-7 खास तौर पर पसंद है। उन्होंने एक बार अंडर-19 वर्ल्ड कप के दौरान कहा था कि वे शुरू में नंबर-7 जर्सी पहनना चाहते थे, लेकिन ये उपलब्ध नहीं था। इसलिए इसे दोगुना करके 77 करना पड़ा।

ये भी पढ़ें: Duleep Trophy 2024: क्या टेस्ट में जडेजा के लिए खतरा बने अक्षर? शानदार प्रदर्शन से खींचा चयनकर्ताओं का ध्यान

मुशीर खान ने ठोकी सेंचुरी 

टीम ए और बी के बीच मुकाबले की बात की जाए तो पहले दिन का खेल खत्म होने तक टीम-बी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 79 ओवर में 7 विकेट खोकर 202 रन बना लिए हैं। टीम बी की कप्तानी अभिमन्यु ईश्वरन कर रहे हैं। हालांकि उनका बल्ला नहीं चला और वे महज 13 रन बनाकर आउट हो गए। स्टार बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल 30, सरफराज खान 9, ऋषभ पंत 7, नीतीश कुमार रेड्डी डक, वाशिंगटन सुंदर डक और साई किशोर 1 रन बनाकर आउट हुए। हालांकि सरफराज के भाई मुशीर खान ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए शतक ठोका। उन्होंने 227 गेंदों में 10 चौके-2 छक्के ठोक 105 रन बनाकर नाबाद हैं।जबकि नवदीप सैनी 29 रन बनाकर खेल रहे हैं।

ये भी पढ़ें: Duleep Trophy: टेप लगी जर्सी पहनकर क्यों उतरे शुभमन गिल? क्या हो सकती है वजह

Open in App Tags :
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो