Delhi premier league के फाइनल में चमके 2 खिलाड़ी, मैच की आखिरी गेंद पर आया नतीजा
Delhi premier league Final: दिल्ली प्रीमियर लीग का फाइनल मुकाबला ईस्ट दिल्ली राइडर्स और साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स के बीच खेला गया। टूर्नामेंट में कई खिलाड़ी चमके जबकि कई खिलाड़ियों ने निराश प्रदर्शन किया। फाइनल मुकाबले में कांटे की जंग देखी गई, जहां पर मैच के आखिरी गेंद तक मुकाबले में जान बाकी रही थी। हालांकि अंत में ईस्ट दिल्ली ने साउथ दिल्ली को हराकर खिताब अपने नाम कर लिया।
फाइनल मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला गया था। दर्शकों की उम्मीद के मुताबिक मुकाबला रोमांचक अंदाज में खेला गया। फाइनल मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए ईस्ट दिल्ली ने 183 रन बनाए थे। हालांकि एक समय लग रहा था कि ईस्ट दिल्ली 160 रनों के स्कोर तक ही सिमट जाएगी। लेकिन मयंक रावत ने आयुष बदोनी को आखिरी ओवर में अपना निशाना बनाया और 5 छक्के जड़ कर टीम का स्कोर 183 रनों तक पहुंचा दिया। मयंक रावत ने ईस्ट दिल्ली की ओर से सबसे ज्यादा 39 गेंदों में 78 रन बनाए, जिसमें 7 चौके के अलावा 6 छक्के शामिल थे।
साउथ दिल्ली आखिरी सांस तक लड़ी
लक्ष्य का पीछा करते हुए साउथ दिल्ली को उम्मीद के मुताबिक अच्छी शुरुआत नहीं मिल सकी। ईस्ट दिल्ली ने 13.5 ओवर में 109 रन पर 7 विकेट खो दिए थे। हालांकि तेजस्वी दहिया ने हार नहीं मानी। वह टीम के लिए लगातार लड़ते रहे। उन्होंने 42 गेंद का सामना करते हुए 7 चौके और 4 छक्कों की मदद से 68 रनों की पारी खेली थी। लेकिन ये जीत के लिए काफी नहीं था।
Delhi Premier League was absolutely amazing but here an appreciation post for Umpire Gayathri, who continues to inspire👏👏
She was obviously the only woman umpire in the tournament but I'm sure there will be many soon. pic.twitter.com/yWtjv7CBlQ
— Krithika (@krithika0808) September 9, 2024
आखिरी गेंद पर आया मैच का नतीजा
आखिरी ओवर में साउथ दिल्ली की टीम को जीत के लिए 19 रन बनाने थे। पहली ही गेंद पर दिगवेश ने छक्का जड़ा और दूसरी ही गेंद पर चौका जड़ कर मुकाबले में जान डाल दी। तब शायद लग रहा था कि साउथ दिल्ली मुकाबला आसानी के साथ जीत लेगी। लेकिन आखिरी दो ओवर में ईस्ट दिल्ली ने 5 रनों को डिफेंड कर मुकाबला 3 रनों से अपने नाम कर लिया।
ये भी पढ़ें: डेब्यू मैच के बाद बॉक्सर की मौत, असली वजह आई सामने