ENG vs NZ: न्यूजीलैंड के खिलाफ जो रूट ने हासिल की नायाब उपलब्धि, ऐसा करने वाले चौथे इंग्लिश प्लेयर
England vs New Zealand: इंग्लैंड के सदाबहार बल्लेबाज जो रूट पिछले कुछ समय से जोरदार फॉर्म में चल रहे हैं। उनके बल्ले से लगातार रन निकल रहे हैं, जिसके दम पर उन्होंने खुद को इंग्लैंड के सबसे महान क्रिकेटरों में से एक के रूप में स्थापित किया है। रूट इस समय न्यूजीलैंड के दौरे पर हैं, जहां टीम तीन मैचों की सीरीज खेल रही है। इस सीरीज के पहले मैच में उतरते ही रूट ने अपने नाम एक खास रिकॉर्ड कर लिया है।
रूट के अब 150 टेस्ट मैच हो गए हैं और वो ऐसा करने वाले दुनिया के सिर्फ 11वें खिलाड़ी हैं। वहीं 150 का आंकड़ा छूने वाले वो चौथे इंग्लिश क्रिकेटर हैं। उनसे पहले जेम्स एंडरसन, स्टुअर्ट ब्रॉड और एलिस्टर कुक ही ऐसा कर पाए थे। टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा टेस्ट मैच खेलने का रिकॉर्ड भारत के महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के नाम है, जिन्होंने 200 टेस्ट मैच खेले हैं। बात करें इंग्लैंड की तो उनकी तरफ से सबसे ज्यादा 188 टेस्ट एंडरसन ने खेले।
Joe Root becomes just the fourth man to play 150 Test matches for England 👏 pic.twitter.com/IzkXeuElj3
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) November 27, 2024
यह भी पढ़ें: IND vs AUS: एक ही सीजन में 900 रन और 30 विकेट, एडिलेड में इस कंगारू खिलाड़ी से बचके रहना टीम इंडिया!
इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं रूट
रूट के नाम इंग्लैंड की ओर से सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने का रिकॉर्ड है। रूट के खाते में इस समय 12754 टेस्ट रन दर्ज हैं। उन्होंने पाकिस्तान के पिछले दौरे पर सर एलिस्टेयर कुक को पीछे छोड़ते हुए यह रिकॉर्ड अपने नाम किया था, जिनके नाम टेस्ट में 12472 रन हैं। साल 2012 में डेब्यू करने वाले रूट इस समय 33 साल के हैं। इंग्लैंड को मौजूदा फ्यूचर टूर प्रोग्राम के आखिर तक अभी 25 टेस्ट और खेलने हैं, जो 2027 में खत्म होगा।
रूट के पास सचिन का रिकॉर्ड तोड़ने का मौका
अगर रूट 2027 तक खेलने में सफल रहते हैं तो वो तब तक 180 टेस्ट के आसपास टेस्ट खेल चुके होंगे। ऐसे में एक दो साल और खेलने पर वो तेंदुलकर के सबसे ज्यादा टेस्ट मैच खेलने के वर्ल्ड रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं। इसके साथ ही उनके पास सचिन के टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने के रिकॉर्ड को तोड़ने का भी मौका होगा। रूट को सचिन का यह रिकॉर्ड तोड़ने के लिए 3167 रनों की जरूरत है।
यह भी पढ़ें: ‘यह संभव नहीं है कि पाकिस्तान भारत में खेले…’ चैम्पियंस ट्रॉफी को लेकर PCB चीफ ने फिर से दुखड़ा रोया