ENG vs NZ: केन विलियमसन ने रच दिया इतिहास, ऐसा करने वाले बने पहले कीवी बल्लेबाज
England vs New Zealand: न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान केन विलियमसन ने शनिवार को इंग्लैंड के खिलाफ इतिहास रच दिया है। उन्होंने क्राइस्टचर्च के हेगले ओवल में दूसरी पारी के दौरान टेस्ट में नौ हजार रन पूरे कर लिए। विलियमसन ऐसा करने वाले न्यूजीलैंड के पहले खिलाड़ी हैं। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ चल रहे क्राइस्टचर्च टेस्ट की तीसरी पारी में 26वां रन बनाते ही यह उपलब्धि हासिल की। वह मात्र 182 पारियों में यह उपलब्धि हासिल करने वाले आठवें सबसे तेज खिलाड़ी बन गए हैं।
विलियमसन इस रिकॉर्ड के मामले में फैब फोर खिलाड़ियों में सिर्फ स्टीव स्मिथ से पीछे हैं, जो इस मुकाम को 174 पारियों में ही हासिल करने में सफल रहे। इस तरह से विलियमसन ने सबसे तेज नौ हजार रन बनाने के मामले में जो रूट और विराट कोहली को पीछे छोड़ दिया, जिन्होंने क्रमशः 196 और 197 पारियों में यह उपलब्धि हासिल की थी।
यह भी पढ़ें: IND vs PAK U-19 Asia Cup 2024: आज एक-दूसरे से टकराएंगे भारत-पाकिस्तान, यहां फ्री में देख सकेंगे मैच
लगातार रन बरसा रहा विलियमसन का बल्ला
न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान ने अपने टेस्ट करियर में उल्लेखनीय रूप से निरंतरता दिखाई है, जहां उन्होंने 2017 के बाद हर साल टेस्ट में 50 से ज्यादा की औसत से रन बनाए हैं। यहां ध्यान दिया जाना चाहिए कि किसी भी अन्य न्यूजीलैंड बल्लेबाज ने अब तक क्रिकेट के सबसे बड़े फॉर्मेट में आठ हजार रन भी नहीं बनाए हैं। विलियमसन का मौजूदा टेस्ट बैटिंग औसत 55 के करीब पहुंच गया है, जो रूट के 50.81 और कोहली के 48.13 के औसत से ज्यादा है। विलियमसन कम से कम 5,000 टेस्ट रन बनाने वाले एक्टिव खिलाड़ियों में सिर्फ स्मिथ से पीछे हैं, जिनका औसत 56.40 है।
पहली पारी के टॉप स्कोरर विलियमसन
विलियमसन इंग्लैंड के खिलाफ मौजूदा टेस्ट की पहली पारी में न्यूजीलैंड के टॉप स्कोरर रहे थे, जहां उन्होंने 197 गेंदों पर 93 रन बनाए। उनकी इस पारी में दस चौके शामिल रहे थे। उनकी इस पारी के दम पर कीवी टीम 348 रन बनाने में सफल रही थी। ईएसपीएनक्रिकइन्फो के अनुसार विलियमसन ने इंग्लिश टीम के खिलाफ अब 17 टेस्ट मैचों में चार शतक और पांच फिफ्टी की मदद से 1100 से ज्यादा रन बनाए हैं।
यह भी पढ़ें: IND vs AUS: एडिलेड टेस्ट से पहले ऑस्ट्रेलिया टीम को बड़ा झटका, बाहर हो गया स्टार तेज गेंदबाज