whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

मुंबई इंडियंस के लिए गुड न्यूज, टीम के खिलाड़ी ने लगाई इंग्लैंड की लंका; गेंद-बल्ले दोनों से जमकर फोड़ा

Mitchell Santner: कीवी ऑलराउंडर मिचेल सेंटनर बेशक इंग्लैंड के खिलाफ हेमिल्टन में धमाल मचा रहे हैं, लेकिन इसकी गूंज मुंबई तक है।
12:44 PM Dec 15, 2024 IST | Mohan Kumar
मुंबई इंडियंस के लिए गुड न्यूज  टीम के खिलाड़ी ने लगाई इंग्लैंड की लंका  गेंद बल्ले दोनों से जमकर फोड़ा
New Zealand Cricket Team

Mitchell Santner: कप्तान टॉम लैथम और ऑलराउंडर मिचेल सेंटनर की जोरदार फिफ्टी के दम पर न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट की पहली पारी में 347 रन बनाए। आठवें नंबर पर बैटिंग करने आए सेंटनर की 76 रनों की पारी की बदौलत कीवी टीम 231 रनों पर सात विकेट गंवाने के बाद भी 347 रनों तक पहुंच गई। अपनी इस पारी के दम पर सेंटनर ने टेस्ट में एक हजार रन भी पूरे कर लिए। इस कीवी खिलाड़ी ने सिर्फ बल्ले से ही नहीं, बल्कि गेंद से भी कमाल करते हुए इंग्लिश टीम को 143 रनों पर ऑलआउट करने में अहम भूमिका निभाई।

Advertisement

उन्होंने इंग्लैंड के बल्लेबाज ओली पोप, कप्तान बेन स्टोक्स और ब्राइडन कार्स को चलता किया, जिससे इंग्लिश टीम 150 रन भी नहीं बना सकी। सेंटनर के इस ऑलराउंड प्रदर्शन से कीवी टीम के साथ-साथ पांच बार की आईपीएल चैम्पियन मुंबई इंडियंस भी खुश होगी। ऐसा इसलिए है क्योंकि मुकेश अंबानी की टीम ने इस साल मेगा ऑक्शन में उन्हें अपने साथ जोड़ा है और इसके लिए दो करोड़ रुपये चुकाए हैं।


यह भी पढ़ें: IND vs AUS: लंबे समय बाद फॉर्म में लौटे स्टीव स्मिथ, गाबा में सेंचुरी जड़कर बना दिया खास रिकॉर्ड

Advertisement

IPL में अब तक सिर्फ CSK के लिए खेले हैं सेंटनर

न्यूजीलैंड के स्टार खिलाड़ी आईपीएल के पिछले सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स टीम का हिस्सा थे। बाएं हाथ का यह स्पिनर 2019 से आईपीएल खेल रहा है और अब तक केवल चेन्नई की टीम के लिए खेला है। आईपीएल के पिछले सीजन में उन्होंने केवल 3 मैच खेले और 2 विकेट झटके थे। सुपर किंग्स के साथ पांच सीजन में सेंटनर ने केवल 18 मैच खेले और इनमें 15 विकेट अपने नाम किए। वहीं बल्लेबाजी की बात की जाए तो उन्हें ज्यादातर बैटिंग का मौका नहीं मिला और उन्होंने 11 पारियों में केवल 70 रन बनाए।

Advertisement

पुणे में जोरदार रहा था सेंटनर का प्रदर्शन

बेहतरीन स्पिनर और लोअर ऑर्डर के बल्लेबाज सेंटनर ने हाल ही में टेस्ट सीरीज में भारत पर न्यूजीलैंड की ऐतिहासिक 3-0 की जीत के दौरान शानदार गेंदबाजी की थी, जहां उन्होंने पुणे टेस्ट में 13 विकेट चटकाए थे। उन्हें तीन मैचों की सीरीज में सिर्फ एक मैच में ही मौका मिला, जहां उन्होंने अपने स्पिन से भारतीय बल्लेबाजी को तहस-नहस करते हुए करियर का बेस्ट प्रदर्शन किया।

यह भी पढ़ें: IND vs AUS: ट्रेविस हेड ने भारत के खिलाफ हासिल की खास उपलब्धि, गाबा में जमकर चला बल्ला

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो