मुंबई इंडियंस के लिए गुड न्यूज, टीम के खिलाड़ी ने लगाई इंग्लैंड की लंका; गेंद-बल्ले दोनों से जमकर फोड़ा
Mitchell Santner: कप्तान टॉम लैथम और ऑलराउंडर मिचेल सेंटनर की जोरदार फिफ्टी के दम पर न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट की पहली पारी में 347 रन बनाए। आठवें नंबर पर बैटिंग करने आए सेंटनर की 76 रनों की पारी की बदौलत कीवी टीम 231 रनों पर सात विकेट गंवाने के बाद भी 347 रनों तक पहुंच गई। अपनी इस पारी के दम पर सेंटनर ने टेस्ट में एक हजार रन भी पूरे कर लिए। इस कीवी खिलाड़ी ने सिर्फ बल्ले से ही नहीं, बल्कि गेंद से भी कमाल करते हुए इंग्लिश टीम को 143 रनों पर ऑलआउट करने में अहम भूमिका निभाई।
उन्होंने इंग्लैंड के बल्लेबाज ओली पोप, कप्तान बेन स्टोक्स और ब्राइडन कार्स को चलता किया, जिससे इंग्लिश टीम 150 रन भी नहीं बना सकी। सेंटनर के इस ऑलराउंड प्रदर्शन से कीवी टीम के साथ-साथ पांच बार की आईपीएल चैम्पियन मुंबई इंडियंस भी खुश होगी। ऐसा इसलिए है क्योंकि मुकेश अंबानी की टीम ने इस साल मेगा ऑक्शन में उन्हें अपने साथ जोड़ा है और इसके लिए दो करोड़ रुपये चुकाए हैं।
- 76(117) with bat in first innings.
- 3/7(3) with ball in first innings.MITCHELL SANTNER SHOW vs ENGLAND - Great news for Mumbai Indians in IPL 🫡 pic.twitter.com/rXkZ6M5fmX
— Johns. (@CricCrazyJohns) December 15, 2024
यह भी पढ़ें: IND vs AUS: लंबे समय बाद फॉर्म में लौटे स्टीव स्मिथ, गाबा में सेंचुरी जड़कर बना दिया खास रिकॉर्ड
IPL में अब तक सिर्फ CSK के लिए खेले हैं सेंटनर
न्यूजीलैंड के स्टार खिलाड़ी आईपीएल के पिछले सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स टीम का हिस्सा थे। बाएं हाथ का यह स्पिनर 2019 से आईपीएल खेल रहा है और अब तक केवल चेन्नई की टीम के लिए खेला है। आईपीएल के पिछले सीजन में उन्होंने केवल 3 मैच खेले और 2 विकेट झटके थे। सुपर किंग्स के साथ पांच सीजन में सेंटनर ने केवल 18 मैच खेले और इनमें 15 विकेट अपने नाम किए। वहीं बल्लेबाजी की बात की जाए तो उन्हें ज्यादातर बैटिंग का मौका नहीं मिला और उन्होंने 11 पारियों में केवल 70 रन बनाए।
पुणे में जोरदार रहा था सेंटनर का प्रदर्शन
बेहतरीन स्पिनर और लोअर ऑर्डर के बल्लेबाज सेंटनर ने हाल ही में टेस्ट सीरीज में भारत पर न्यूजीलैंड की ऐतिहासिक 3-0 की जीत के दौरान शानदार गेंदबाजी की थी, जहां उन्होंने पुणे टेस्ट में 13 विकेट चटकाए थे। उन्हें तीन मैचों की सीरीज में सिर्फ एक मैच में ही मौका मिला, जहां उन्होंने अपने स्पिन से भारतीय बल्लेबाजी को तहस-नहस करते हुए करियर का बेस्ट प्रदर्शन किया।
यह भी पढ़ें: IND vs AUS: ट्रेविस हेड ने भारत के खिलाफ हासिल की खास उपलब्धि, गाबा में जमकर चला बल्ला