पाकिस्तान में हुआ इंग्लैंड का बंटाधार, ताकत ही बन गई कमजोरी, पांच साल में पहली बार हुआ ऐसा हश्र
PAK vs ENG 1st Test: इंग्लैंड की गेंदबाजी को उसकी सबसे बड़ी ताकत माना जाता है। अपने तेज गेंदबाजों के दम पर अंग्रेज विश्व क्रिकेट पर राज करते हैं। हालांकि, मुल्तान के मैदान पर इंग्लिश टीम की ताकत की सबसे बड़ी कमजोरी बनकर उभरी है। टेस्ट के पहले दिन पाकिस्तान के बल्लेबाजों के आगे इंग्लैंड का हर गेंदबाज बेबस नजर आया। मेहमान टीम को एक विकेट हासिल करने के लिए 253 रनों तक तरसना पड़ा।
शर्मसार इंग्लिश बॉलिंग अटैक
टॉस गंवाने के बाद पहले गेंदबाजी करने उतरी इंग्लिश टीम की शुरुआत तो शानदार रही। चौथे ही ओवर में गस एटकिंसन ने सैम अयूब को पवेलियन की राह दिखा दी। हालांकि, इसके बाद अब्दुल शफीक और शान मसूद ने मोर्चा संभाला और इंग्लैंड के गेंदबाजों को विकेट के लिए तरसा डाला। मसूद-शफीक ने दूसरे विकेट के लिए मिलकर 253 रन की साझेदारी जमाई।
Day 1 - Stumps at Multan
Pakistan 328/4
Day 1 ended in balance for both sides. #PakistanCricket #PAKvsENG pic.twitter.com/L33POlCMUr
— Nawaz 🇵🇰 (@Rnawaz31888) October 7, 2024
पाकिस्तान के इन दो बल्लेबाजों के आगे इंग्लैंड की पूरी टीम ने घुटने टेक दिए। कप्तान ओली पोप समेत सभी गेंदबाजों के कंधे झुक गए, जिसकी झलक टीम की फील्डिंग में साफतौर पर नजर आई। गस एटकिंसन ने इंग्लैंड की तरफ से सर्वाधिक 2 विकेट चटकाए, लेकिन उन्होंने अपने 15 ओवर में 70 रन खर्च किए।
Centuries from Abdullah Shafique and Shan Masood guide Pakistan to a strong total on Day 1 👊#WTC25 | #PAKvENG 📝: https://t.co/9DEaopyUsv pic.twitter.com/JlxoEyGJX6
— ICC (@ICC) October 7, 2024
इंग्लैंड के खिलाफ साल 2019 के बाद यह पहला मौका है, जब किसी टीम ने एक ही विकेट के लिए 250 से ज्यादा रन की पार्टनरशिप जमाई है। शान मसूद ने अपने टेस्ट करियर की पांचवीं सेंचुरी जमाते हुए 177 गेंदों पर 151 रन की धांसू पारी खेली। वहीं, मसूद के जोड़ीदार अब्दुल शफीक ने 184 गेंदों पर 102 रन की दमदार पारी खेली।
पाकिस्तान के नाम रहा पहला दिन
मुल्तान में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच का फर्स्ट डे पूरी तरह से पाकिस्तान के बल्लेबाजों के नाम रहा। दिन का खेल खत्म होने तक पाकिस्तान ने 4 विकेट खोकर स्कोर बोर्ड पर 328 रन बना लिए हैं। बाबर आजम एक बार फिर बल्ले से कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके और 30 रन बनाकर चलते बने। बाबर को अच्छी शुरुआत मिली थी और वह लय में भी दिख रहे थे, लेकिन क्रिस वोक्स की अंदर आती हुई गेंद पर बाबर गच्चा खा गए और विकेट के सामने पाए गए। खेल खत्म होने तक सऊद शकील 35 और नसीम शाह बिना खाता खोले क्रीज पर बने हुए हैं।