IND vs NZ: बांग्लादेश के बाद अब न्यूजीलैंड का भी बैंड बजना तय! आंकड़े दे रहे गवाही
India vs New Zealand: दो मैचों की टेस्ट सीरीज में बांग्लादेश को 2-0 से पीटने के बाद अब टीम इंडिया के सामने न्यूजीलैंड की चुनौती है। दोनों टीमें तीन मैचों की सीरीज में आमने-सामने होंगी, जिसकी शुरुआत 16 अक्टूबर से होगी। सीरीज का पहला मैच बुधवार से शुरू होगा, जिसके लिए दोनों टीमें बेंगलुरु पहुंच चुकी हैं। भारत ने हाल ही में बांग्लादेश को हराकर घर में लगातार 18वीं टेस्ट सीरीज अपने नाम की थी। टीम की मौजूदा फॉर्म को देखकर उसका न्यूजीलैंड के खिलाफ जीतना तय माना जा रहा है।
कीवियों के खिलाफ भारत का पलड़ा भारी
दोनों टीमों के बीच हेड टू हेड रिकॉर्ड पर नजर दौड़ाई जाए तो यहां भी भारत का पलड़ा भारी नजर आता है। क्रिकेट के सबसे बड़े फॉर्मेट में दोनों टीमें अब तक कुल 62 बार आमने-सामने हुई हैं। इसमें से भारत ने 22 मैचों में जीत हासिल की है, जबकि कीवी टीम सिर्फ 13 मैच ही जीत सकी है। इसके अलावा बाकी सभी मैच ड्रॉ पर खत्म हुए हैं।
यह भी पढे़ं: टीम इंडिया में जगह बनाकर ही दम लेगा ये खिलाड़ी! चार मैचों में जड़ दी चौथी सेंचुरी
आखिरी बार भारत जीता था टेस्ट सीरीज
दोनों टीमें आखिरी बार टेस्ट में 2021-22 में भिड़ी थीं, जहां भारत दो मैचों की सीरीज को 1-0 से जीतने में सफल रहा था। आंकड़ों से साफ है कि कीवी टीम के खिलाफ भारत का पलड़ा भारी है। दोनों टीमों के बीच आखिरी पांच मैचों को देखें तो यहां कीवी टीम का पलड़ा भारी नजर आता है। इन पांच में से तीन मैच न्यूजीलैंड ने जीते, जबकि टीम इंडिया एक मैच ही जीत सकी। इसके अलावा एक मैच ड्रॉ रहा है।
पहली बार कब भिड़ीं दोनों टीमें
दोनों टीमों का क्रिकेट का इतिहास काफी पुराना है। भारत न्यूजीलैंड की टीमें सबसे पहले बार 1955 में भिड़ी थीं। मैच में ऑलराउंडर पॉली उमरीगर ने पहली पारी में दोहरा शतक जड़ा। टीम ने 498/4 के स्कोर पर पारी घोषित की। न्यूजीलैंड को मैच में फॉलोऑन खेलना पड़ा, लेकिन आखिर में यह मैच ड्रॉ पर समाप्त हुआ।
यह भी पढ़ें: ENG vs PAK: पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे टेस्ट के लिए इंग्लैंड टीम घोषित, धाकड़ ऑलराउंडर की वापसी